
PPP lawmaker Shahnaz Ansari (File Photo)
कराची। पाकिस्तान ( Pakistan ) में कानून व्यवस्था को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। अब एक ताजा मामले ने एक बार फिर से पाकिस्तान में कायदे-कानून ( Law and order ) की सच्चाई को उजागर कर दिया है।
दरअसल, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ( PPP ) की एक महिला विधायक को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिंध के नौशेरा फिरोज जिले में शनिवार को अंजाम दिया गया।
नौशहरो फिरोज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( SSP) मोहम्मद फारूक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं के सूचना के आधार पर हमने कुछ गिरफ्तारियां की है।
सिंध पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि प्रांतीय विधानसभा की सदस्य शहनाज अंसारी ( PPP lawmaker Shahnaz Ansari ) को उन्ही की एक रिश्तेदार के भतीजे ने नौशेरा फिरोज के दरया खान में गोली मारकर हत्या कर दी।
हालांकि, एसएसपी ने इस बात की पुष्टि या खंडन नहीं किया है कि क्या कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक के परिवार के अनुसार, अभी तक कोई भी प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं की गई है।
आरोपी शहनाज की जीजा ( brother-in-law) जाहिद खोकर का भतीजा है। आरक्षित सीट से विधानसभा के लिए नामित शहनाज अंसारी, अपने जीजा जाहिद खोकर की मौत के 40 वें दिन में होने वाली शोक सभा में शामिल होने के लिए गई थी। इसी दौरान उनपर हमला किया गया।
हत्या के पीछे जमीन विवाद का कारण!
जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गोली लगने के फौरन बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि शहनाज और जाहिद के भतीजे पहले से ही जमीन विवाद को लेकर तनाव चल रहा था।
हालांकि इसके बाद भी शहनाज ने शोक सभा में जाने का फैसला किया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है इसके पीछे का मूल कारण क्या है और इस हत्याकांड में कितने लोग शामिल थे। इस हत्याकांड को लेकर पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो-जरदारी ने कड़ी निंदा की है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Published on:
17 Feb 2020 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
