इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के नतीजे आने के बाद विपक्षी दल आगे की योजनाओं के लिए लगातार चिंतित है। इसी क्रम में विपक्षी दलों ने एक अन्य अखिल-पार्टी सम्मेलन (एपीसी) की बैठक बुलाई। ये बैठक चुनाव में कथित तौर पर हुई हेराफेरी और भविष्य के कार्यवाही से संबंधिक फैसला करने की रणनीति तैयार करने के लिए आयोजित की गई थी।
बैठक के मुख्य एजेंडे में विपक्ष की और से प्रधान मंत्री, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के पदों के उम्मीदवारों के नाम और इसके साथ-साथ एमएनए-चुने गए लोगों के शपथ ग्रहण के संबंध में एक रणनीति को अंतिम रूप देना शामिल था। इसके अलावा विपक्षियों की ओर से संसद के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन करने के संबंध में भी एक रणनीति बनाई गई है।