10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान की इमरान सरकार ने 143 प्रतिशत गैस के दाम बढ़ाए, विपक्ष ने की आलोचना

गैस के दामों को बढ़ाने का फैसला सोमवार को इकोनॉमिक कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक में लिया गया

2 min read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Sep 18, 2018

imran

पाकिस्तान की इमरान सरकार ने 143 प्रतिशत गैस के दाम बढ़ाए, विपक्ष ने की आलोचना

इस्लामाबाद। महंगाई की मार अपने सिर्फ देश में ही नहीं अपने पड़ोसी देश पर भी पड़ी रही है। पाकिस्तान में गैस के दाम में 143 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। बढ़े हुए दाम अगले महीने से लागू किया जाएगा। 'नया पाकिस्तान' का नारा देने वाली इमरान सरकार ने गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को कम कर दिया है। गैस के दामों को बढ़ाने का फैसला सोमवार को इकोनॉमिक कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक में लिया गया। घरेलू और व्यवसायिक दोनों तरह के उपभोक्ताओं को अब पहले के मुक़ाबले गैस के लिए ज़्यादा पैसे खर्च करने होंगे। सबसे कम स्लैब वाले उपभोक्ताओं को गैस के लिए 10 प्रतिशत और सबसे ज़्यादा स्लैब में आने वाले उपभोक्ताओं को अब 100 फीसद से ज़्यादा पैसे खर्च करने होंगे। पाकिस्तान के पेट्रोलियम मंत्री गुलाम सरवर खान ने इस बात की जानकारी दी।

90 लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे

गैस के दामों में बढ़ोतरी अगले महीने से लागू होगी। इस कदम से करीब 90 लाख से ज़्यादा उपभोक्ता प्रभावित होंगे। इसमें से करीब 30 लाख से ज़्यादा उपभोक्ता सबसे काम आय वाले वर्ग से सम्बन्ध रखते हैं। गैस के बढ़े हुए दामों की वजह से उर्वरक, विनिर्माण इकाइयों, बिजली उत्पादन, सीमेंट और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस की कीमतों में वृद्धि होगी। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि राज्य की गैस कंपनियां घाटे में चल रही हैं और सरकार के लिए मौजूदा मूल्य प्रणाली जारी रखना संभव नहीं था। अधिकारीयों का कहना है की तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (ओग्रा), जो की एक स्वतंत्र निगरानी कंपनी ने पाकिस्तान में गैस के दामों में 186 प्रतिशत बढ़ोतरी की अनुशंसा की थी।

सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा

दुनिया के उन चुनिंदा देशों में पाकिस्तान भी शामिल है। जहां गैस के दाम काफी कम हैं। सरकार के इस कदम से पाकिस्तान में विपक्ष सरकार की कड़ी आलोचना की है। पाकिस्तान सरकार ने पहले गैस की कीमतों के दाम में बढ़ोतरी से इनकार किया था। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के नेता ने कहा कि सरकार के पहले बीस दिन के कामकाज मजाक बनकर रह गए हैं। इसके पहले सरकार ने हेलीकाप्टर पर हर किलोमीटर पर 55 रुपये खर्च का ब्यौरा दिया था,जिसका सोशल मीडिया पर बहुत मज़ाक उड़ा था।