28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सत्र का आगाज, सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू

पाकिस्तान की 15वीं नेशनल असेंबली (एनए) का सत्र शुरू हो गया। पहले दिन निचली सदन के 331 सदस्यों ने शपथ ली।

2 min read
Google source verification
National Assembly

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सत्र का आगाज, सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की 15वीं नेशनल असेंबली (एनए) का सत्र सोमवार से शुरू हो गया। इस दौरान निचली सदन के 331 सदस्यों ने शपथ ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निवर्तमान एनए अध्यक्ष अयाज सादिक ने 342 सदस्यीय सदन में सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में नामित प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान और अन्य प्रमुख हस्तियां जिनमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी मौजूद थे।
मंगलवार को जमा किए जाएंगे नामांकन पत्र
सोमवार को शपथ ग्रहण के बाद अब सदन के नए स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा। इसके लिए मंगलवार को नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि संसद में शपथ ग्रहण के दौरान इमरान खान ने विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। पाकिस्तानी टेलीविजन फुटेज में पीटीआई प्रमुख इमरान को बिलावल भुट्टो के साथ हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है।
18 अगस्त को पीएम पद की शपथ लेंगे इमरान खान
नए स्पीकर के चुनाव के बाद 18 अगस्त को इमरान खान प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनावों में इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है । 342 सदस्यीय नेशनल असेम्बली में उसे 116 सीटें मिली हैं। इन चुनावों में विजयी 9 निर्दलीय सदस्यों के तहरीक को समर्थन देने के बाद यह संख्या बढ़कर 125 हो गई। 2 दिन पहले पाकिस्तान चुनाव आयोग ने महिलाओं के लिए आरक्षित 60 सीटों में से 28 सीटें इमरान खान की पार्टी को दे दी थीं। इसके साथ ही पाकिस्तान तहरीक--इंसाफ की सीटों की संख्या 158 पहुंच गई है। 342 सदस्यों के सदन में बहुमत के लिए जरूरी 172 के आंकड़े से पीटीआई के पास केवल 14 सीटें कम है। उसे कई छोटे दलों का समर्थन भी हासिल है। खुद इमरान खान यह दावा कर रहे हैं कि उन्हें कम से कम 180 सदस्यों का समर्थन मिलने की उम्मीद है।