
नई दिल्ली। कश्मीर मुद्दे पर तनाव को लेकर बीते दिनों पाकिस्तान ने भारत से दवाओं के आयात पर भी बैन लगा दिया था। मगर कुछ ही दिनों में पाकिस्तान की हालत पतली होने लगी और उसने दोबारा से जीवन रक्षक दवाओं के आयात को मंजूरी दे दी। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार संबंध तोड़ दिए थे। पाकिस्तान के यह कदम नागरिकों पर भारी पड़ गया।
इसके बाद पाकिस्तान को मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय ने वैधानिक नियामक आदेश जारी कर भारत से दवाओं के आयात और निर्यात की अनुमति दे दी है।
पाकिस्तान ने बीते 16 माह में भारत से 3.6 करोड़ डॉलर से अधिक के एंटी-रेबीज और एंटी-वेनम टीके आयात किए हैं। अब इनके लाले पड़े हुए हैं। पाकिस्तान के कई बड़े शहरों में अस्पतालों में इन दवाओ की आपूर्ति ठप पड़ गई है। भारत से जीवन रक्षक दवाएं आयात करने के बाद पाकिस्तान की आवाम बड़ी राहत महसूस करेगी।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
04 Sept 2019 11:02 am
Published on:
04 Sept 2019 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
