scriptभारत की कार्रवाई से बौखलाए PAK का दावा, आसिफ गफूर ने कहा- हमने 9 भारतीय सेना को मारा | Pakistani army spokesman Asif Ghafur claims, we killed 9 Indian soldiers | Patrika News

भारत की कार्रवाई से बौखलाए PAK का दावा, आसिफ गफूर ने कहा- हमने 9 भारतीय सेना को मारा

locationनई दिल्लीPublished: Oct 21, 2019 01:19:23 pm

Submitted by:

Anil Kumar

भारतीय सेना ने PoK में आतंकी ठिकानों को किया तबाह
इस कार्रवाई में 22 आतंकियों के मारे जाने की बात कही जा रही है
भारत में आतंकियों को घुसपैठ कराने के फिराक में था पाकिस्तान

asif_gafoor.jpg

इस्‍लामाबाद। आतंकियों पालन-पोषण करने वाले पाकिस्तान को एक बार फिर से भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना ने रविवार को सीमा पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में कार्रवाई करते हुए आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया।

इससे बौखलाे पाकिस्तान ने फिर से झूठ का सहारा लेते हुए दावा किाय है कि जवाबी कार्रवाई में उसने 9 भारतीय सैनिकों को मार गिराया है। पाकिस्तान ने यह भी कबूल किया है कि भारतीय सेना की कार्रवाई में एक पाकिस्तानी जवान और तीन नागरिक भी मारे गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की फायरिंग में दो जवान शहीद, जानें इस घंटे की 10 बड़ी ख़बरें

हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि भारतीय सेना की कार्रवाई में भारी संख्या में पाकिस्तानी मारे गए हैं। पाकिस्‍तानी सेना के प्रवक्‍ता आसिफ गफूर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि हमने (पाकिस्तान) भारत के दो बंकर तबाह किए हैं।

https://twitter.com/OfficialDGISPR/status/1185847299815149568?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/OfficialDGISPR/status/1185858896453423104?ref_src=twsrc%5Etfw

तंगधार सेक्टर में भारतीय सेना ने की कार्रवाई

आसिफ गफूर ने आरोप लगाते हुए लिखा कि भारतीय सेना ने जूरा, शाहकोट और नौसेहरी सेक्‍टर में कथित रूप से सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसके जवाब में पाकिस्‍तानी फौजों ने फायरिंग की। इस दौरान एक पाकिस्तानी जवान और तीन नागरिक मारे गए।

बता दें कि रविवार की सुबह आतंकियों को घुसपैठ कराने के इरादे से पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इसके जवाब में भारतीय सेना ने तंगधार सेक्टर में करारा जवाब देते हुए पीओके में हमला बोल दिया।

पाकिस्तान की बदहाली का एक और सबूत! फंड की कमी के चलते बंद की गई अमन एंबुलेंस की सेवा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना ने PoK के जुरा, एयमुक्कम और कुंडलाशाही में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए तोप दागे, जिससे चार आतंकी लॉंच पैड्स तबाह हो गए। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में 22 आतंकी मारे गए हैं। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

इस कार्रवाई के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख बिपिन रावत से बातचीत की है और हालात के बारे में जानकारी ली है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो