31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करंट लगने से पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद का मानसिक संतुलन बिगड़ा, कहा- इसके पीछे मोदी सरकार का हाथ

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद को शुक्रवार को भाषण के दौरान माइक से करंट लग गया था शेख रशीद ने कहा कि भारत सरकार ने साजिश के तहत उसे मारने की कोशिश की

2 min read
Google source verification

लाहौर। कश्मीर मुद्दे पर दुनियाभर से करारी शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तानी हुकमरानों के होश उड़ गए हैं, तभी तो अनाब-शनाब बयानबाजी कर रहे हैं।

बीते दिनों लंदन में लोगों के गुस्से का शिकार हो चुके पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने एक बेतुका बयान दिया है। दरअसल, शुक्रवार को एक भाषण के दौरान रशीद को करंट का झटका लगा, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि इसके पीछे भारत का हाथ है।

भारत के खिलाफ नगा विद्रोहियों को भड़का रहा है पाकिस्तान, जारी कर रहा है भड़काऊ वीडियो

रशीद ने आरोप लगाया कि भारत सरकार उसे मारना चाहती है। उन्होंने कहा कि कल (शुक्रवार) को मैं करंट की चपेट में आ गया था, जिसे पूरा भारतीय मीडिया बार-बार दिखा रहा है।

शेख रशीद ने कहा कि मैं भारत को बताना चाहता हूं कि इतनी आसानी के साथ मैं मरने वाला नहीं हूं, जब तक जिन्दा हूं तक तक आपको नहीं छोडूंगा।

पीएम मोदी का नाम लेते ही रशीद को लगा करंट

आपको बता दें कि इमरान खान ने कश्मीर के नाम पर पूरे पाकिस्तान को शुक्रवार को दोपहर 12 से 12:30 के बीच सड़कों पर उतरने की अपील की थी। इसी को लेकर शेख रशीद एक मंच पर भाषण दे रहे थे।

रशीद ने जैसे ही बोलना शुरू किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया, वैसे ही उनके माइक पर करंट आ गया। करंट का झटका लगते ही उनके होश उड़ गए।

बड़े हमले की साजिश रच रहा है पाकिस्तान! LoC के करीब स्पेशल फोर्स के 100 कमांडो तैनात

फिर माहौल को संभालते हुए उन्होंने कहा, लगता है करंट लगा है, लेकिन ये मोदी की इस जलसे को नाकाम नहीं कर सकता है, जिसपर लोग जमकर ठहाके लगाने लगे। इसके बाद यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब शेख रशीद ने भारत के खिलाफ जहर उगला हो। इसके पहले भी वह कई बार भारत को धमकी दे चुके हैं। उन्होंने तो बीते दिनों भविष्यवाणी कर दी कि अक्टूबर-नवंबर में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हो सकती है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.