11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिलीपींस के राष्ट्रपति बोले- बेटा ड्रग तस्करी में शामिल हो तो उसे भी मार दो

फिलीपींस के राष्ट्रपति ने अपने बेटे के ड्रग तस्करी शामिल होने की खबरों के बाद बड़ा बयान दिया है।

2 min read
Google source verification
Philippines president

patrika

मनीला. फिलीपींस के राष्ट्रपति ने अपने बेटे के ड्रग तस्करी शामिल होने की खबरों के बाद बड़ा बयान दिया है। ड्रग तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने पर अंतरराष्ट्रीय आलोचना झेल रहे राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने पुलिस से कहा कि अगर उनके बेटे के खिलाफ ड्रग तस्करी के आरोप सच साबित होते हैं तो उसे भी मार दो।
विपक्ष के एक सांसद ने राष्ट्रपति के 42 वर्षीय बेटे पाओलो दुतेर्ते पर आरोप लगाया था कि वह एक चीनी त्रिगुट के सदस्य हैं जिसने चीन से तस्करी के जरिए भारी मात्रा में रवादार मेथम्फेटामाइन की आपूर्ति में मदद की थी। राष्ट्रपति के बेटे इसी माह सीनेट की जांच के सामने पेश हुए थे और उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया था। बुधवार रात मनीला में राष्ट्रपति आवास में सरकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अपने भाषण में उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही अपने आदेश में कहा था अगर मेरी कोई भी संतान मादक पदार्थ से जुड़े मामलों में संलिप्त पाई जाती है तो उसे मार दो जिससे लोगों के पास कहने के लिए कुछ नहीं होगा।

9 हजार से ज्यादा ड्रग तस्करों को मारा जा चुका है
गौरतलब है कि राष्ट्रपति रोड्रिगो के आदेश पर पुलिस ने अब तक ड्रग लेने और उसका कारोबार करने वाले 9 हजार से ज्यादा लोगों को मार चुकी है। राष्ट्रपति दुतेर्ते ने पिछले साल राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार के दौरान दिए अपने उस बयान को दोहराया कि उनकी कोई संतान मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त नहीं है और अगर वे इसमें संलिप्त पाए गए तो उन्हें भी सख्त से सख्त सजा मिलेगी।

मुर्दाघर खोलो और लाशें मैं दूंगा

रोड्रिगो ने पिछले साल जून में राष्ट्रपति बनने के बाद अपना पहला बयान दिया था कि ड्रग्स की वजह से हमारा देश पीछे जा रहा है। इसलिए इसे किसी भी कीमत पर रोकना होगा। जब तक आखिरी ड्रग माफिया और फाइनेंसर मौत के घाट नहीं उतारे जाते, तब तक ये जंग जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अब हालात ये हैं कि हर सुबह फिलीपींस की सड़कों पर लाशें मिल रही हैं। जान लेने के फरमान में पुलिस और ड्रग्स विरोधी अभियान से जुड़े दस्ते जान लेने में देर नहीं कर रहे हैं। आलम ये है कि कई मुर्दाघरों में लाश रखने की भी जगह नहीं बची है।

ये भी पढ़ें

image