13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लास्टिक प्रदूषण पर रोक लगाने के अभियान में सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे निजी क्षेत्र

फिलीपींस सरकार ने नेस्ले के साथ मिलकर प्लास्टि कचरे के प्रबंधन पर काम करने के लिए करार किया है। प्लास्टिक कचरे से निपटने के लिए ‘May BALIK! Sa PLASTIK!’ अभियान की शुरुआत की गई है। प्लास्टिक कचरे के कारण हर साल फिलीपींस के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिलते हैं।

2 min read
Google source verification
प्लास्टिक बैग

प्लास्टिक प्रदूषण पर रोक लगाने के अभियान में सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे निजी क्षेत्र

मनीला।प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार तमाम तरह के उपाय कर रही है, लेकिन अब इस काम में सरकार को निजी क्षेत्र का भी सहयोग मिला है। फिलीपींस में सरकार और निजी क्षेत्र एक साथ काम करने को तैयार हो गया है। मेट्रो मनीला ( Manila ) के अधिकारी ने बताया कि नेस्ले के साथ मिलकर एकसाथ प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या को एड्रेस करेंगे। वेनेजुएला सिटी के मुख्य कार्यकारी मेयर रेक्सलॉन गटचेलियन ने कहा कि अब वे नेस्ले फिलीपींस के साथ काम कर रहे हैं ताकि इस मुद्दे को हल किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि 616,338 जनसंख्या के शहर में कचरे के प्रबंधन में समस्याओं में प्लास्टिक कचरे का बड़ा योगदान है, लेकिन ऐसी गैर-बायोडिग्रेडेबल सामग्री पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगा सकते हैं। रेक्सलॉन ने आगे कहा कि वेनेजुएला सिटी ( Valenzuela City ) में उद्योग का एक बड़ा हिस्सा वास्तव में प्लास्टिक निर्माता हैं। प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने से हजारों लोग बेरोजगार हो सकते हैं, जिसके कारण करों और राजस्व में कमी आ जाएगी। यह प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने और प्लास्टिक के पुनर्चक्रण और पुनरुत्पादन के बारे में नहीं है। बता दें कि रेक्सलॉन ने ये बातें ‘May BALIK! Sa PLASTIK!’ अभियान की शुरुआत करते हुए ये बातें कही।

'मेक इन इंडिया' की बढ़ी ताकत, हर चीनी दुश्मन देश के पास होगा भारतीय हथियार

नेस्ले फिलीपींस ने सरकार के साथ किया करार

अक्सर देखा जाता है कि क्वेज़ोन सिटी, वैलेंज़ुएला सिटी के उत्तरी मेट्रो मनीला के इलाकों में बरसात के दिनों में सड़कों पर पानी भर जाता है और बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं। इसका कारण बताया जाता है कि अधिक मात्रा में प्लास्टिक बिखरे रहते हैं जिससे पानी का निकासी नहीं हो पाता है। इससे निपटने के लिए नेस्ले फिलीपींस ने सरकार के साथ करार किया है। नेस्ले फिलीपींस के अध्यक्ष और सीईओ काइस मारज़ोकी ने कहा कि हम सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत स्ट्रीट स्वीपर और स्कूली बच्चों को अपने गांवों और स्कूलों में अपशिष्ट पदार्थों में बदलने के लिए नेस्ले उत्पाद और स्कूल की आपूर्ति दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि प्लास्टिक के इस मुद्दे पर कार्रवाई में तेजी लाने की जरूरत है। नेस्ले के लिए इसका अर्थ है 'उपभोक्ता के बाद के कचरे को एड्रेस करना जो अन्यथा लैंडफिल में चले जाएंगे और जलमार्ग और महासागरों में रिसाव करेंगे।'

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.