इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने 18 अगस्त को शपथ लेने के बाद पहली बार अपने देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने राजनेता के रूप में अपनी 22 वर्षों की यात्रा में उनके साथ देने वाले अपने समर्थकों और साथी पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।
इस मौके पर पाकिस्तान में खराब हेल्थकेयर सिस्टम और खस्ताहाल इकॉनमी के बारे में बात करते हुए, पीएम इमरान खान ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, हम उन शीर्ष 5 देशों में से हैं जहां बाल मृत्यु दर, बच्चों के जन्म के समय मृत्यु आदि में लगातार वृद्धि हुई है।’
गौरतलब है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष 65 वर्षीय खान ने 18 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।