
पीएम मोदी का नेपाल दौरा: दोनों देशों के बीच संबंधों का नया आयाम भी होगा पंचेश्वर समझौता
सोचि।भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर हैं। जिसके लिए वह सोची पहुंच गए हैं।पीएम मोदी सोमवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे रूस के लिए रवाना हुए थे। भारतीय समयानुसार पीएम मोदी रूस के सोची में दोपहर करीब 12:30 बजे पहुंच गए। एयरपोर्ट पर रूस के अधिकारियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। बता दें कि सोमवार को ही पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के न्योते पर अनौपचारिक बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं। रूस जाने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपने इस दौरे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत से दोनों देशों के संबंधों में और मजबूती आएगी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "रूस के मित्रतापूर्ण लोगों का अभिनंदन, मैं सोमवार सोची के दौरे पर जाने और राष्ट्रपति पुतिन से अपनी मुलाकात की प्रतीक्षा कर रहा हूं। उनसे मिलना हमेशा सुखद होता है।"साथ ही पीएम मोदी ने लिखा, "मुझे यकीन है कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ वार्ता से भारत और रूस के बीच विशिष्ट रणनीतिक साझेदारी में मजबूती आएगी"
वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर होगी चर्चा
एक दिन के दौरे पर रूस गए पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच इस 'एजेंडालेस' बैठक में कई वैश्विक और क्षेत्रिय मुद्दों पर चर्चा होगी। रूस में भारतीय राजदूत पंकज सारन ने बताया है कि, "दोनों नेता अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में एक-दूसरे की अर्थव्यवस्था और असर को बेहतर बनाने के लिए आपसी सहयोग पर चर्चा करेंगे। कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे।उन्होंने बताया कि पीएम मोदी और पुतिन ईरान न्यूक्लियर डील से अमरीका के अलग होने के बाद के प्रभावों पर भी चर्चा करेंगे। ISIS के खतरे और अफगानिस्तान-सीरिया की स्थिति पर भी चर्चा होगी"। पंकज सारन ने ये भी बताया कि, "दोनों देशों के बीच तीसरी दुनिया देशों में परमाणु क्षेत्र में सहयोग को लेकर भी बातचीत हो सकती है।
Published on:
21 May 2018 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
