17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगापुर में पीएम मोदी ने खरीदी पेंटिंग, ‘डिजिटल इंडिया’ को बढ़ावा देते हुए किया Rupay कार्ड से भुगतान

PM मोदी ने सिंगापुर में डिजिटल इंडिया की मुहिम को बढ़ाते हुए पेटिंग का भुगतान अपने रुपे (Rupay) कार्ड से किया।

2 min read
Google source verification
PM modi

सिंगापुर में पीएम मोदी ने खरीदी पेंटिंग, 'डिजिटल इंडिया' को बढ़ावा देते हुए किया Rupay कार्ड से भुगतान

सिंगापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के 2 दिवसीय दौरे पर हैं और शनिवार को उनके दौरे का आखिरी दिन है। पीएम मोदी इंडोनेशिया और मलेशिया के बाद सीधा सिंगापुर पहुंचे। पीएम मोदी अपने दौरे के आखिरी दिन कई अहम कार्यक्रमों में शामिल हुए। सबसे पहले पीएम मोदी ने सिंगापुर के श्री मरिअम्मन मंदिर में दर्शन किए। जहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की। मंदिर के बाद पीएम मोदी मस्जिद पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन हेरिटेज सेंटर भी गए। जहां पीएम मोदी ने खरीददारी की। इंडियन हेरिटेड सेंटर में पीएम मोदी ने दुनिया की मशहूर मधुबनी पेंटिंग खरीदी। खास बात ये रहीकि पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया की मुहिम को बढ़ाते हुए पेंटिंग का भुगतान अपने रुपे (Rupay) कार्ड का इस्तेमाल किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘सिंगापुर और भारत को नजदीक लाने में इंडियन हेरिटेज सेंटर के सराहनीय कोशिश। रुपे कार्ड का इस्तेमाल कर मैंने बहुत बढ़िया मधुबनी पेंटिंग खरीदी।’ वहीं पीएम मोदी की खरीदारी का वीडियो भी जारी हुआ है। जिसमें वह पेंटिंग खरीदते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि मधुबनी पेंटिंग (या मिथिला कला) भारत और नेपाल के मिथिला क्षेत्र में काफी मशहूर है। सिंगापुर में स्थित इंडियन हेरिटेज सेंटर भारतीय-सिंगापुर लोगों की संस्कृति, विरासत और इतिहास को दर्शाता है। इस सेंटर का उद्घाटन बीते 7 मई को किया गया था। आप को बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली एच लूंग और राष्ट्रपति से मुलाकात की थी और इनके बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। गौरतलब है कि पीएम इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर के पांच दिवसीय दौरे पर गए।

आइपीएल सट्टेबाजी में शामिल थे अरबाज खान , पुलिस पूछताछ से भी हुई पुष्टि

नोटबंदी के बाद मिला डीजिटल इंडिया को बढ़ावा
2016 में काला धन, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने जैसी चीजों पर नोटंबदी की गई। नोटबंदी के बाद मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना शुरू कर दिया था। केंद्र सरकार ने इसमें डिजिटल पेमेंट को प्रमोट करते हुए कई कदम उठाए थे जिसमें रुपे कार्ड का इस्तेमाल भी एक था। यह भारत का खुद का भुगतान गेटवे है। इससे पहले केवल अमरीका, जापान और चीन के पास ही खुद का पेमेंट गेटवे थे।