18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता का फीडबैक तय करेगा 2019 में विधायकों और सांसदों का सियासी भविष्य, पीएम ने नमो ऐप पर शुरू किया अभियान

पीएम मोदी इसके अलावा विभागीय योजनाओं को लेकर जनता से जनता की सीधी प्रतिक्रिया जान रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Namo

जनता का फीडबैक तय करेगा 2019 में विधायकों और सांसदों का सियासी भविष्य, पीएम ने नमो ऐप पर शुरू किया अभियान

नई दिल्ली। मिशन 2019 की तैयारी को लेकर पीएम मोदी ने नई रणनीति पर काम करना शुरू किया है। इसके लिए मोदी ने नमो ऐप का सहारा लिया है। जानकारी के अनुसार पीएम नमो ऐप की माध्यम से न केवल भाजपा के सांसदों और विधायकों से सीधा जुड़ेंगे, बल्कि उनसे उनकी योजनाओं और कामकाज का हिसाब-किताब भी लेंगे।। यही ने विधायकों और सासंदों से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर भी उनका भविष्य तय किया जाएगा। दरअसल, पीएम पार्टी के अब नमो ऐप पर विधायकों और सासंदों के काम-काज पर नजर रखेंगे।

बिहार: लड़की को दी वीडियो वायरल की धमकी, विधायक ने 'लव जिहाद' का बताया मामला

टिकट वितरण में होगी बड़ी भूमिका

दरअसल, अगले साल होने वाले आम चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर पीएम मोदी ने नमो ऐप का सहारा लिया है। माना जा रहा है कि टिकट वितरण के समय इस दौरान आए फीडबैक को आधार बनाया जाएगा। यही ने पीएम मोदी इसके अलावा विभागीय योजनाओं को लेकर जनता से उनकी सीधी प्रतिक्रिया जान रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले माह पीएम मोदी ने अपने चार वर्षीय कार्यकाल के दौरान हुए कामकाज को लेकर जनता से फीडबैक मांगा था।

गानों में असलहों के इस्तेमाल पर पंजाब सरकार हुई सख्त तो रैपर बोले- पहले हथियार करो बैन, फिर गाने

नमो ऐप पर जनता से पूछे गए सवाल:

1. आपके प्रदेश में और क्षेत्र में भाजपा के 3 सबसे लोकप्रिया नेताओं के नाम क्या हैं?
2. अपने क्षेत्र के विधायकों और सांसदों के काम-काज से आप कितने संतुष्ट हैं?
3. सरकार के कार्यशैली को लेकर आपकी राय क्या है?

पंजाब: जेल से लाइव वीडियो में कैदी ने दी सीएम को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर वायरल

4. केंद्र सरकार के अलावा जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकार है, वहां की तीन ऐसी पॉलिसी जो आपके क्षेत्र में सबसे अधिक चर्चित रही?