
अब इस संगठन ने दी बीजेपी सरकार को चेतावनी, कहा-किसानों की अनदेखी पड़ेगी महंगी, 2019 में भारी होंगे परिणाम
ग्रेटर नोएडा। देश के अन्नदाता इन दिनों सरकार से नाराज चल रहे हैं, चाहे उत्तर प्रदेश हो मध्य प्रदेश हो या पंजाब अपनी मांगों को लेकर किसानों को प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। मध्य प्रदेश में जहां एक साल बाद किसान जहां एक बार फिर शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं वहीं पश्चिमी यूपी के ग्रेटर नोएडा में भी सत्ता में एक साल पूरा करने के बाद भी किसानों की मांगे पूरी नहीं होने पर भारतीय किसान यूनियन पिछले 11 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहा है। इस दौरान किसानों और कार्यकर्काओं का उत्साह बढ़ाने के लिए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पहुंचे और मांगे पूरी नहीं होने पर सरकार को 2019 में परिणाम भुगतने के चेतावनी दी।
ये भी पढ़ें : जीत के बाद अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा-देश को बांटने वालों की हुई हार
ग्रेटर नोएडा जिला कलेक्ट्रेट में अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन पिछले 11 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत धरने पर पहुंचे और कार्यकताओं से मुलाकात की। राकेश टिकैत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाकियू के बैनर तले हो रहे धरने का मकसद किसान को उसका हक दिलवाना है। तेज धूप में बैठा किसान अधिकारियों को नजर नहीं आ रहा है। अगर जल्द ही कोई कार्रवाई प्रशासन की ओर से नहीं की गई तो भाकियू आंदोलन के लिए मजबूर होगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा में आने वाले अधिकारी सिर्फ यहां की जनता को लूटने के लिए आ रहे है, जिसको अब नहीं चलने दिया जायेगा। इस दौरान उन्होंन बताया कि नोएडा में आने वाले दिनों में एक महापंचायत होगी और किसानों को न्याय दिखाएंगे जिसको लेकर तैयारी की जा रही है। राकेश टिकैत यही नहीं रुके उन्होंने आगामी 2019 आम चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि आम चुनाव नजदीक आ रहा हैं और अगर सरकार अभी भी किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देती है तो इसका परिणाम 2019 में देखने को मिलेगा।
वहीं राकेश टिकैत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगमी 18 जून को राष्ट्रीय अधिवेशन हरिद्वार में होने जा रहा है। यदि गौतमबुद्धनगर के अधिकारी समय से किसानों की मांगें नहीं मानते तो इस अधिवेशन में धरने की आगे की रणनीति भी तय की जाएगी और ठोस निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : उपचुनाव में भाजपा की हार पर सपा नेता आजम खान का बड़ा बयान, भाजपाईयों में मची खलबली
Published on:
01 Jun 2018 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
