6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले अफगानिस्तान के बहाने पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना, फिर मिलाया ममनून हुसैन से हाथ

एससीओ समिट में पीएम मोदी ने पहले अफगानिस्तान में आतंकवाद का मुदा उठाते हुए पाकिस्तान को अप्रत्यक्ष रूप से घेरा

2 min read
Google source verification
pm modi in sco summit

पहले अफगानिस्तान के बहाने पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना, फिर मिलाया ममनून हुसैन से हाथ

नई दिल्ली। एससीओ समिट में पीएम मोदी ने पहले अफगानिस्तान में आतंकवाद का मुदा उठाते हुए पाकिस्तान को अप्रत्यक्ष रूप से घेरा फिर सदस्य देशों द्वारा घोषणा पत्र पर दस्तखत करने के दौरान पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन से शिष्टाचार पूर्वक हाथ भी मिलाया।

इससे पहले पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा था कि अफगानिस्तान में राष्ट्रपति द्वारा किए गए आतंकवाद विरोधी कदमों की सराहना की जानी चाहिए।

19वीं सदी से चलने वाली पांच नैरो गेज लाइनों को चालू रखेगा रेलवे

आमने-सामने आए मोदी और ममनून हुसैन

चीन के चिंगदाओ में आयोजित एसएसओ सम्मेलन में सदस्य देशों के बीच समझौतों पर दस्तख्त के बाद एक बेहद ही अलग नजारा देखने को मिला। पीएम मोदी और पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन आमने-सामने आ गए और दोनों ने एक दूसरे की तरफ हाथ बढ़ा दिया। हाथ मिलाने के बाद दोनों नेता एक दूसरे के साथ कुछ कदम चले और दोनों के बीच कुछ शब्दों का आदान प्रदान भी हुआ।

कंधे उचकाकर आगे बढ़ गए पीएम मोदी

पाकिस्तानी राष्ट्रपति से हाथ मिलाने के बाद पीएम उनसे कुछ कहते देखे गए। फिर उसके बाद ममनून हुसैन के कुछ कहने से पहले ही अपने कंधे उचकाकर पीएम मोदी आगे बढ़ गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन समिट की शुरुआत आतंकवाद के मुद्दे से की

पीएम ने क्या कहा अपने संबोधन में

पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अपने नागरिकों की सुरक्षा सभी देशों का प्राथमिक कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने सुरक्षा के लिए 6 सूत्रीय कदम उठाने पर जोर दिया। अफगानिस्तान का उलेख करते हुए पीएम ने वहां आतंकवाद के पुरे तरह खात्मे की जरूरत बताई। पीएम मोदी ने कहा कि अफगान राष्ट्रपित गनी ने शांति की तरफ जो कदम उठाए हैं, उनका क्षेत्र में सभी को सम्मान करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने एससीओ सदस्य देशों को संबोधित करते हुए कहा कि पड़ोसियों के साथ कनेक्टिविटी भारत की नीति का हिस्सा है। पीएम मोदी ने कहा कि सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए पीएम मोदी ने सिक्योर नामक एक नया मंत्र भी दिया । पीएम ने सदस्य देशों द्वारा एक दूसरे की सम्प्रभुता का सम्मान करने की जरुरत पर बल दिया।