
बैंकॉक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त थाईलैंड में हैं। यहां बैंकॉक में आयोजित भारत-आसियान तथा पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन 2019 से इतर पीएम मोदी ने कई राष्ट्रअध्यक्षों से मुलाकात की। पीएम मोदी इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मिले। दोनों देशों के नेताओं ने बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति का जायजा लिया। इसके साथ ही इस बात का संज्ञान लिया कि हर स्तर पर लगातार होने वाली उच्चस्तरीय बैठकों और आदान-प्रदान ने संबंधों को सकारात्मक गति प्रदान की है।
शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि को प्रोत्साहन देने पर बात
इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-आसियान द्वपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने की इच्छा दोहराई। पीएम मोदी और मॉरिसन ने शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए मुक्त, खुले, पारदर्शी और समावेशी भारत-प्रशांत क्षेत्र के प्रति अपनी कटिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने कहा कि दोनों देशों के रणनीतिक और आर्थिक हित साझा हैं।
दोनों नेताओं ने उग्रवाद और आतंकवाद के खतरे पर भी की चर्चा
इसके साथ ही मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा बहुपक्षीय आधार पर एक दूसरे के साथ काम करने का अवसर पैदा करने की भी बात सुनिश्चित की गई। वहीं, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों में बढ़े सहयोग के मद्देनजर दोनों पक्षों ने समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। इसके अलावा दोनों नेताओं ने उग्रवाद और आतंकवाद के खतरे पर चर्चा की तथा इस खतरे से निपटने के लिए नजदीकी सहयोग पर बल दिया।
वियतमान के प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं
इसके अलावा पीएम मोदी ने वियतमान के प्रधानमंत्री एनग्वेन शुआन फुक से भी मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने भारत और वियतनाम के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग को बढ़ावा देने वाले कदमों पर चर्चा की। इस मुलाकात की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अगले साल होने वाले आसियान सम्मेलन की अध्यक्षता वियतनाम को सौंपे जाने पर फुक को शुभकामनाएं भी दीं।
Updated on:
05 Nov 2019 09:04 am
Published on:
05 Nov 2019 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
