
PM Modi's visit to Leh increases uneasiness in China, Chinese Foreign Ministry says no party should try to escalate situation
नई दिल्ली। लद्दाख सीमा ( Ladakh Border ) यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा ( LAC ) पर भारत-चीन के बीच जारी भारी तनाव ( India-China Tension ) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) शुक्रवार की सुबह अचानक लेह पहुंचे। पीएम मोदी के लेह दौरे ( PM Modi Leh Visit ) से चीन बौखला गया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि दोनों देशों को ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिससे सीमा पर माहौल अधिक खराब हो।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झू लिजियान ( Zhao Lijian, Chinese Foreign Ministry spokesperson ) ने कहा 'भारत और चीन आपसी तनाव को सैन्य और कूटनीतिक माध्यमों से बातचीत करके कम करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में इस बिंदु पर आकर दोनों देशों में से किसी को भी ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए, जिससे कि हालात और बिगड़े।'
बता दें कि पीएम मोदी ने सेना के अधिकारियों से बातचीत की और सेना, वायुसेना ( Airforce ) और आईटीबीपी ( ITBP ) के जवानों से मुलाकात की। जब पीएम मोदी के लद्दाख दौरे ( PM Modi's Ladakh Visit ) की तस्वीरें सामने आई, जिसके बाद बौखलाए चीन की ओर से ये प्रतिक्रिया आई है।
पीएम ने बढ़ाया सेना का हौसला
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित नीमू एयरबेस ( Neemu airbase ) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सेना और आईटीबीपी ( ITBP ) के जवानों के साथ मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। पीएम के साथ सीडीएस बिपिन रावत ( CDS Bipin Rawat ) और सेना प्रमुख जनरल मुकुंद नरवाणे ( Army Chief General Mukund Narwane ) भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने अपने इस दौरे से चीन को ये साफ संकेत और चेतावनी दे दी है कि हम अपनी सीमा की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पीएम मोदी ने यह भी संदेश दिया है कि यदि चीन ने किसी भी तरह से नापाक हरकत करने की कोशिश की तो हम मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारत चीन को पीछे धकलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
आक्रामक कार्रवाई का दिया जाएगा जवाब
पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जवानों, देश के साहसी और वीर सैनिकों में अपार क्षमता है। हमने पूरी दुनिया को अपनी शक्ति का परिचय दिया है। द्वितीय विश्व युद्ध ( second World War ) में दुनिया ने हमारी सेना ( Indian Army ) के ताकत का लोहा माना है। इसलिए हम अपने दुश्मनों की चाल को कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे और किसी भी आक्रामक कार्रवाई का करारा जवाब दिया जाएगा।
पीएम ने गलवान घाटी ( Galwan valley ) में बीते 15 जून के चीनी सैनिकों ( Chinese Army ) के साथ हुए हिंसक झड़प में अपने प्राण गंवाने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में देश की सुरक्षा के लिए सेना के साथ न केवल वे बल्कि पूरा देश खड़ा है। पीएम ने जवानों को यह भी संदेश दिया कि चीन के साथ जारी टकराव लंबा खिंच सकता है। ऐसे में हमें हर समय लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार सेना के लिए हर जरूरी सामान व हथियारों की व्यवस्था करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Updated on:
03 Jul 2020 04:09 pm
Published on:
03 Jul 2020 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
