
पीएम मोदी ने शिंजो आबे के साथ किया रोबोट कंपनी का दौरा, सोमवार को होगी वार्षिक शिखर बैठक
टोक्योः प्रधानमंत्री नरेंद्र सोमवार को जापानी पीएम शिंजो आबे के साथ वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक करेंगे। इस बैठक में भारत-प्रशांत क्षेत्र और रक्षा व सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा जापानी क्षमताओं का भारत के विकास उपक्रमों में लाभ उठाना सोमवार को होने वाली वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक के एजेंडे के प्रमुख बिंदु होंगे। बता दें कि यह मोदी की आबे के साथ 12वीं बैठक है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की आबे के साथ पहली बैठक सितंबर, 2014 में हुई थी।
मोदी ने किया रोबोट कंपनी का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे ने रविवार को यहां जापान की रोबोट और ऑटोमेशन (स्वचालन) की क्षमता वाली एक कंपनी का दौरा किया। दोनों प्रधानमंत्रियों ने फानुक औद्योगिक केंद्र का दौरा किया, जिसकी ऑटोमेशन (स्वचालन) में विशेषज्ञता है। भारतीय प्रधानमंत्री को फानुक के रोबोट और ऑटोमेशन संबंधी क्षमताओं की जानकारी दी गई। दोनों प्रधानमंत्रियों ने औद्योगिक रोबोट के कार्यो को देखा। कार एसेंबली केंद्र पर उन्होंने रोबोट द्वारा 40 सेकेंड में एक कार को एसेंबल करते हुए देखा। फानुक, जापान और दूसरे देशों सहित भारत में विनिर्माण उद्योग में योगदान देता है। यह विनिर्माण में ऑटोमेशन और दक्षता को बढ़ावा देता है।
शिंजो आबे ने दिया मोदी को रात्रिभोज
प्रधानमंत्री मोदी, आबे के साथ अपनी वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक के लिए शनिवार को यहां पहुंचे। इससे पहले दिन में प्रतिष्ठित माउंट फुजी के करीब यामानाशी प्रांत में आबे ने उनका स्वागत किया। बाद में विशेष रूप से आबे ने मोदी के लिए यामानाशी में अपने विला में निजी रात्रिभोज की मेजबानी की। पीएम मोदी अपने जापानी समकक्ष के साथ यामानाशी से टोक्यो जाने के लिए ट्रेन की सवारी की। ट्रेन में पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री शिंजों आबे के साथ बातचीत करते नजर आए।
Published on:
28 Oct 2018 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
