29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगापुर पहुंचे पीएम मोदी का प्रेसिडेंशियल पैलेस में हुआ जोरदार स्वागत, आज शांगरी-ला डायलॉग में देंगे भाषण

सिंगापुर के प्रेसिडेंशियल पैलेस में हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत। आज शगरी-ला डायलॉग में देंगे स्पीच।

2 min read
Google source verification
modi

सिंगापुर पहुंचे पीएम मोदी का प्रेसिडेंशियल पैलेस में हुआ जोरदार स्वागत, आज शागरी-ला डायलॉग में देंगे भाषण

सिंगापुर। तीन देशों की यात्रा कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिंगापुर में आज दूसरा दिन है। इस दौरान पीएम मोदी का सिंगापुर गणराज्य के राष्ट्रपति कार्यालय इस्ताना में औपचारिक स्वागत किया गया। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसीन लूंग भी मौजूद रहे। यहां पीएम मोदी ने सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब से शिष्टाचार भेंट की। इसके बाद मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग से बातचीत करेंगे। दोनों देशों के बीच कई समझौते किए जाएंगे और एक साझा प्रेस कांफ्रेंस भी आयोजित की जाएगी। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने मोदी के सम्मान में लंच भी रखा है। मोदी वह शांगरी-ला डायलॉग में स्पीच भी देंगे। आपको बता दें गुरुवार को मोदी सिंगापुर में व्यापार और समुदाय से जुड़े कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

आपको बता दें कि इससे पहले भारत और सिंगापुर के बीच निकटतम संबंध होने की बात कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि दोनों पक्ष हमारे युग के संबंध बना रहे हैं। एक व्यापारिक व सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान मोदी ने भारत व सिंगापुर के बीच के संबंध को 'हमारी विरासत' बताया। दक्षिणपूर्व एसियाई शहर से हमेशा प्रेरणा मिलने की बात कहते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'इसने दिखाया है कि उपलब्धियों को हासिल करने में आकार कोई बाधा नहीं हो सकता. सिंगापुर की सफलता इसकी बहु सांस्कृतिक समाज के सौहार्द में है, इसके विविधता के जश्न में विशिष्ट व अनूठी सिंगापुर की पहचान है।'

पीएम मोदी ने भारतीय मूल के यहां 800,000 लोगों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि, 'यहां सिंगापुर में आप भारत की विविधता का प्रतिनिधित्व करते हैं। भारत और सिंगापुर ने पीएम मोदी की यात्रा के दौरान 14 उद्योग से उद्योग (बी 2 बी) और उद्योग से सरकार (बी 2 जी) करारों की घोषणा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में भारत और सिंगापुर के बीच 14 बी 2 बी और बी 2 जी दस्तावेजों की घोषणा की गई।

Story Loader