
इमरान के बंधाई संदेश का पीएम ने दिया जवाब, कहा- मैंने हमेशा अपने क्षेत्र में शांति और विकास को प्रधानता दी
इस्लामाबाद। लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा की शानदार जीत को लेकर पूरी दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) को बधाई देने का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में पाकिस्तान ( Pakistan ) के प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran Khan ) ने पीएम मोदी को बधाई दी। चुनाव जीतने के बाद मोदी ने अब इसका जवाब दिया है । इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपकी शुभकामनाओं के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं। मैंने हमेशा अपने क्षेत्र में शांति और विकास को प्रधानता दी है। गौरतलब है कि इमरान खान ने पीएम मोदी ( Narendra Modi ) को शुभकामनाएं दीं। इमरान ने अपने ट्वीट में कहा, "लोकसभा चुनाव में भाजपा और उनके सहयोगी दलों की जीत पर बधाई। हम आगे दक्षिण एशिया में शांति, विकास और सौहार्द के लिए मिलकर काम करना चाहेंगे।"
इमरान ने मोदी की वापसी पर दिया था बयान
आपको बता दें कि पहले इमरान खान ने एक साक्षात्कार में कहा था कि अगर मोदी दोबारा पीएम बनते हैं तो यह पाकिस्तान के लिए अच्छा होगा। वे चाहते हैं कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने। इससे कश्मीर समस्या का हल निकल सकेगा। इस दिशा में बहुत हद तक भारत-पाकिस्तान आगे बढ़े भी हैं। बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान का भारत के प्रति रुख में बदलाव हुआ है। इमरान लगातार पीएम से बातचीत की पेशकश कर रहे हैं। इसके साथ उन पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव है कि वह भारत दोस्ती बढ़ाने की पहल करें। इमरान खान ने बधाई दी और आशा व्यक्त की है कि भारत पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करेगा और दक्षिण एशिया में शांति व सौहार्द के लिए एक साथ आगे बढ़ेंगे। अमरीका, चीन, जापान, रूस, श्रीलंका, मालदीव, पुर्तगाल, अफगानिस्तान, भूटान, नेपाल, इजराइल आदि तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी। इसके अलावे दुनिया भर में रहने वाले भाजपा समर्थकों ने भी जश्न मनाया।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
24 May 2019 12:47 pm
Published on:
23 May 2019 11:32 pm

बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
