24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान: वाघा बॉर्डर के पास मारा गया खालिस्तान समर्थक, पुलिस-मीडिया छिपा रही है खबर

हैपी (Pro Khalistan Leader Happy) पर 2016-17 में पंजाब में RSS नेताओं की हत्या का आरोप हैपी खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) से संबंधित

less than 1 minute read
Google source verification
Pro Khalistani dead

Pro Khalistani dead

लाहौर। भारत में वांटेड एक टॉप खालिस्तान समर्थक को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस आतंकी की वाघा बॉर्डर के पास एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ढेर किए गए आतंकी का नाम हरमीत सिंह उर्फ हैपी बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि हैप्पी पर दो अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया।

लाहौर के बाहरी इलाके में की गई हत्या

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हैपी को गोली मारने वाले उसे ढेर करते ही फरार हो गए। बता दें कि हैपी खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) से संबंधित बताया जा रहा है। साक्षियों का कहना है कि इस वारदात को लाहौर के बाहरी इलाके में डेरा चहल गुरुद्वारे के पास अंजाम दिया गया।

पाकिस्तानी मीडिया दबाई जा रही है खबर

इस खालिस्तानी का नाम उन 8 आतंकियों में था, जिनके खिलाफ इंटरपोल ने बीते साल रेड नोटिस जारी किया था। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अभी तक हैपी के हत्या के मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी की लेकिन वहां किसी को जाने नहीं दिया। यही नहीं, पाकिस्तानी मीडिया में भी इस खबर को दबाने का काम किया जा रहा है।

कई तरह की उड़ रही हैं अफवाह

कहा जा रहा है कि हैपी अमृतसर का रहनेवाला था। इस पर वर्ष 2016-17 में पंजाब में RSS नेताओं की हत्या का आरोप है। हैपी की मौत को लेकर अभी कई तरह की अपुष्ट दावे हो रहे हैं। कहीं कहा जा रहा है कि यह हत्या नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले की किसी लेनदेन को लेकर हुई है। तो कुछ कह रहे हैं कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाया गया है। ऐसे में पुलिस को इस बारे में जानकारियां नहीं मिल पाई हैं।