12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवाज शरीफ के दोनों बेटों के खिलाफ जारी होगा रेड कार्नर नोटिस, पाकिस्तान ने इंटरपोल से मांगी मदद

पाकिस्तान ने नवाज शरीफ के बेटों हसन और हुसैन के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल का रुख किया है।

2 min read
Google source verification
sharif family

नवाज शरीफ के दोनों बेटों के खिलाफ जारी होगा रेड कार्नर नोटिस, पाकिस्तान ने इंटरपोल से मांगी मदद

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पाकिस्तान ने नवाज के दोनों बेटों हसन और हुसैन के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल का रुख किया है। शरीफ के बेटों को जवाबदेही अदालत द्वारा भ्रष्टाचार के तीन आरोपों का सामना करने के लिए अदालत के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था। लगातार आदेश के बावजूद भी दोनों अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए, जिसके बाद उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया था। हसन और हुसैन नवाज के खिलाफ पाकिस्तान में पहले से ही स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं।

लंदन में हैं नवाज शरीफ के दोनों बेटे
बताया जा रहा है कि संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने फ्रांस में इंटरपोल के मुख्यालय में एक आवेदन दाखिल किया है, जिसमें हसन और हुसैन के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने की मांग की गई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, दोनों के खिलाफ रेडकार्नर नोटिस जारी करने का निर्णय राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत (एनएबी) के चेयरमैन जावेद इकबाल की पहल पर किया गया। उन्होंने गृह मंत्रालय को दोनों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा, जिसके बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई। दोनों अभी लंदन में अपनी बीमार मां कुलसूम नवाज की देखभाल कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः पीएम बनने से पहले बढ़ाई गई इमरान खान की सुरक्षा, भेजा जा सकता है सरकारी आवास
जुलाई 2017 में दर्ज हुआ था मामला
पनामा पेपर मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जुलाई 2017 में दिए गए आदेश के बाद शरीफ और उनके बेटों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए गए थे। मामला सामना आने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इस्तीफा देना पड़ा था। इस मामले में नवाज शरीफ को 10 साल और बेटी मरियम को सात साल की सजा हुई है। इस समय नवाज शरीफ अपनी बेटी मरियम के साथ जेल में सजा काट रहे हैं।