
सिंगापुर। भारत के खिलाफ अनाप-शनाप बोलने और बचकानी बयानबाजियां करने वाले पाकिस्तान को देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने करारा जवाब दिया है। विदेश मंत्री ने कहा है कि भारत आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान से बात करने को तैयार है, लेकिन शर्त ये है कि इस्लामाबाद एक सभ्य पड़ोसी की तरह पेश आना सुनिश्चित करे।
विदेश मंत्री जयशंकर ने साफ किया कि हमारे सिर पर बंदूक तानकर बातचीत नहीं की जा सकती। बता दें कि 5 अगस्त को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर, राज्य का विशेष दर्जा वापस लिया था। इस फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान लगातार आक्रामक रवैया अपना रहा है।
सिर पर बंदूक ताने बिना हो बात
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर मिंट एशिया लीडरशिप समिट को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि,'अगर कोई ऐसा मुद्दा है जिसपर बात होनी चाहिए है, तो यह भारत और पाकिस्तान के बीच का मामला है।' संबोधन में विदेश मंत्री ने सीमा पर आतंकवाद फैलाने के लिए पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा साफ कहा कि यह बातचीत 'हमारे सिर पर बंदूक ताने बिना' की जानी चाहिए।'
सभ्य पड़ोसी बने पाकिस्तान
विदेश मंत्री ने इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के करीब 40 आतंकवादी समूहों की उपस्थिति की बात स्वीकार की थी। इस बयान का जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा, 'हम इस बारे में बातचीत के लिए तैयार हैं। शर्त ये है कि पाकिस्तान सभ्य पड़ोसी की तरह व्यवहार करें।'
Updated on:
07 Sept 2019 10:50 pm
Published on:
07 Sept 2019 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
