20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों के सवाल ने उड़ा दिए दुनिया भर के होश

गणित का एक सवाल नेट पर वायरल हो गया, दुनिया भर के नेट यूजर्स को सवाल हल करने में पसीने छूट रहे हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Apr 15, 2015

सिंगापुर। क्या कभी आपने
कल्पना की है कि दसवीं कक्षा का एक सवाल इंटरनेट पर वायरल होकर अपने हल के लिए
दुनिया के होश उड़ा सकता है? शायद नहीं, पर ऎसा हो रहा है। दरअसल, 8 अप्रेल को
सिंगापुर एंड एशियन स्कूल मैथ ओलंपियाड परीक्षा में 14 वर्ष के बच्चों से गणित का
एक सवाल पूछा गया। ये सवाल इतना जटिल था कि सिंगापुर टीवी नाम के एक चैनल ने इसे
ऑनलाइन पोस्ट किया, जिसके बाद सवाल नेट पर वायरल हो गया। दुनिया भर के नेट यूजर्स
को सवाल हल करने में पसीने छूट रहे हैं।

कुछ ऎसा है सवाल
यह सवाल तीन
मित्रों पर आधारित था। इसमें कुछ तिथियां दी गई थीं, जिनके बारे में तीनों दोस्त
बातें करते हैं। इन बातों के आधार पर ही तीनों में से एक मित्र की उम्र का अंदाजा
लगाना था। यह सवाल जितना पेचीदा था, उससे भी ज्यादा रोचक वो जवाब है जो इंटरनेट पर
मिल रहे हैं। कई यूजर्स तो जैसे-तैसे सवाल हल करने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं कुछ
ने इसे मजाक का जरिया बना लिया है। बहरहाल सही जवाब की जद्दोजहद जारी है।

ये भी पढ़ें

image