
श्रीलंका: सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन हटाया, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
कोलंबो।श्रीलंका ( Sri Lanka ) सरकार ने देशभर में सोशल मीडिया ( social media ) पर बैन को हटा लिया है। मंगलवार को राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन को वापस ले लिया है। बता दें कि ईस्टर के मौके पर सीरियल ब्लास्ट ( Serial Blast ) के बाद सरकार ने अफवाहों को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया था।
फेसबुक , वाट्सएप और वाइबर पर लगा था बैन
समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक सरकार ने सोशल मीडिया फेसबुक ( Facebook ) , वाट्सएप ( WhatsApp ) और वाइबर पर सरकार ने बैन लगा दिया था। सरकार ने श्रीलंका में सिंहली बौद्ध बहुल इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। हमलावरों ने 21 अप्रैल को चर्च और होटलों को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक आठ सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया था। इस हमले में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 42 विदेशी नागरिक भी शामिल थे। हमले में 500 से अधिक लोग जख्मी भी हुए थे। हमले के दो दिन बाद आतंकी संगठनISIS ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Updated on:
01 May 2019 07:58 am
Published on:
30 Apr 2019 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
