21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमले में घायल हुए श्रीलंकाई राष्ट्रपति के भाई की मौत

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना के छोटे भाई प्रियांता सिरिसेना पर उनके दोस्त ने ही किया था कुल्हाड़ी से हमला

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Mar 28, 2015

कोलम्बो। श्रीलंका के
राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना के छोटे भाई प्रियांता सिरिसेना की आज सुबह अस्पताल
में मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने दी।

चालीस वर्षीय
व्यवसायी प्रियंथा सिरिसेना पर उनके गृहनगर पोलोन्नारूआ में गुरूवार को कुल्हाड़ी
से हमला किया गया था। पोलोन्नारूआ राजधानी कोलंबो से 215 किलोमीटर उत्तर पूर्व में
है। उन्हें उसी रात विमान से पोलोन्नारूआ से कोलंबो पहुंचाया गया था, जहां आज उनकी
मौत हो गयी। हमले का कारण व्यक्तिगत विवाद बताया गया। हमला करने वाला उनका मित्र
था।

सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उन्हें सघन निगरानी कक्ष में भर्ती
कराया गया था। उनकी मृत्यु उस समय हुई है जब उनके भाई और देश के राष्ट्रपति चीन की
राजकीय यात्रा पर हैं। पुलिस ने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे
8 अप्रैल तक हिरासत में भेज दिया गया है। हमलावर सिरिसेना का दोस्त था।

ये भी पढ़ें

image