श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरीसेना का बड़ा फैसला, अमरीका के साथ महत्वपूर्ण सैन्य सौदे पर वीटो
- US-Sri Lanka Military Agreement: श्रीलंका में राष्ट्रपति सिरिसेना और प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे एक बार फिर आमने-सामने
- SOFA कानून को राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने किया वीटो

कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने शनिवार को घोषणा की कि वह अपनी सरकार को एक प्रस्तावित सैन्य समझौते की अनुमति नहीं देंगे जो अमरीकी सैनिकों को द्वीप के बंदरगाहों तक बेरोक-टोक पहुंच प्रदान करेगा। मैत्रिपाला सिरिसेना ने कहा कि वह औपचारिक रूप से स्टेटस ऑफ फोर्सेज एग्रीमेंट (SOFA) के मसौदे का विरोध कर रहे हैं।
मैत्रीपाला सिरिसेना का एलान ऐसे समय हुआ है जब दोनों देश अपने सैन्य संबंधों को और मजबूत करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि राष्ट्रपति सिरीसेना अपने प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ लम्बे समय से कई मतभेदों में उलझे हैं।
श्रीलंका में फिर से बढ़ाई गई इमरजेंसी, एक महीने और लागू रहेगा आपातकाल
अपने कदम का एलान करते हुए सिरिसेना ने कहा, "मैं किसी भी समझौते को अनुमति नहीं दूंगा जो हमारी स्वतंत्रता और संप्रभुता को कमजोर करता है।" सिरिसेना ने द्वीप के दक्षिण में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा "वर्तमान में जिन कई समझौतों पर चर्चा की जा रही है, वे हमारे देश के लिए हानिकारक हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं स्टेटस ऑफ फोर्सेज एग्रीमेंट यानी SOFA की अनुमति नहीं दूंगा । यह एक तरह से राष्ट्र के साथ विश्वासघात करना है। कुछ विदेशी ताकतें श्रीलंका को अपना एक ठिकाना बनाना चाहती हैं। मैं उन्हें देश में आने और हमारी संप्रभुता को चुनौती देने की अनुमति नहीं दूंगा।"
क्या है SOFA
SOFA श्रीलंका और अमरीकी सेना के बीच रक्षा संबंधों को लेकर किया जाने वाला एक आपसी समझौता है। यह अमरीकी सेना को बंदरगाह सुविधाओं तक पारस्परिक पहुँच सुनिश्चित करने और सैन्य कर्मियों और उनके ठेकेदारों को देश में फ्री प्रवेश की अनुमति देना है।
श्रीलंका का वह बौद्ध भिक्षु जिसके कारण 9 मुस्लिम मंत्रियों को देना पड़ा इस्तीफा
सिरिसेना ने कहा कि जब तक वह पद पर हैं तब तक "श्रीलंका के राष्ट्रीय हित के खिलाफ" कोई द्विपक्षीय समझौते नहीं होंगे। बता दें कि सिरिसेना का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो रहा है।
आपको बता दें कि एक साल पहले, वाशिंगटन ने घोषणा की कि वह श्रीलंका में समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए $ 39 मिलियन का अनुदान दे रहा है। अमरीका का यह कदम चीन के श्रीलंका में बढ़ते दखल के प्रतिउत्तर में था। बता दें कि चीन ने हिंद महासागर द्वीप पर अपनी रणनीतिक पकड़ काफी विकसित कर ली है।
श्रीलंका में चीन-अमरीका संघर्ष
श्रीलंका में अमरीका की दिलचस्पी इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि चीन बंदरगाहों और द्वीप पर अन्य निर्माण परियोजनाओं में निवेश बढ़ा रहा है। यह बीजिंग की महत्वाकांक्षी "बेल्ट एंड रोड" की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
उधर 2009 में खत्म हुए अलगाववादी युद्ध के दौरान अमरीका ने श्रीलंका को हथियारों की बिक्री रोक दी थी। राजपक्षे के शासन के दौरान अमरीका ने मानवाधिकार हनन मुद्दों पर श्रीलंका के खिलाफ कई कदम उठाए थे। उसके बाद चीन ने श्रीलंका को कई तरह की वित्तीय मदद मुहैया कराई थी।
हाथ से निकला हंबनटोटा
2017 में श्रीलंका ने हंबनटोटा बन्दरगाह बीजिंग को 99 साल के पट्टे पर दिया क्योंकि वह $ 1.4 बिलियन की परियोजना के लिए चीनी ऋण नहीं चुका सका।
बता दें कि हंबनटोटा बंदरगाह दुनिया के सबसे व्यस्त पूर्व-पश्चिम शिपिंग मार्ग का विस्तार करता है और यह भारत के प्रभुत्व वाले क्षेत्र में चीन को एक रणनीतिक पायदान देता है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Asia News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi