8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sri Lanka Blasts: कोलंबो के चर्च-होटलों में हुए धमाकों की 10 महत्वपूर्ण बातें

श्रीलंका में रविवार को हुए आठ सिलसिलेवार बम धमाके। 215 लोगों की मौत और 500 से ज्यादा घायल होने की सूचना। कोलंबो में हुए धमाके के बाद सोशल मीडिया-मैसेजिंग पर पाबंदी।

2 min read
Google source verification
Sri Lanka Serial Blast

श्रीलंका सीरियल ब्लास्टः कोलंबों के चर्च-होटलों में हुए धमाकों की 10 महत्वपूर्ण बातें

नई दिल्ली। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में रविवार को आठ सीरियल ब्लास्ट हुए। इनमें 215 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि घायलों की तादाद करीब 500 बताई जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मारे गए लोगों में 35 विदेशी भी शामिल हैं। जानिए भारत के पड़ोसी देश में एक के बाद एक हुए भीषण विस्फोटों से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें।

1- धमाकों की जानकारी के बाद पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सेना, पुलिस को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है।
2- कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए इनकी तादाद 200 से ज्यादा बताई है।
3- अभी तक किसी आतंकी संगठन या समूह ने इन विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है और इसके पीछे किसका हाथ है पता नहीं चल सका है।
4- जहां कोलंबो में करीब 50 लोग मारे गए हैं। बट्टिकोला में मरने वालों की तादाद 25 और नेगंबो में 50 होने की उम्मीद है।
5- यह सिलसिलेवार बम धमाके कोलंबो के 3 पांच सितारा होटलों- शांगरी ला स्टार, सिनेमन ग्रैंड और किंग्सबरी जबकि कोटाहेना के सेंट एंथनी, बट्टिकोला के जियॉन और काटना के सेंट सेबेस्टियन नामक तीन चर्चों में हुए।

6- यों तो तमाम रिपोर्टों में मारे गए विदेशी नागरिकों की संख्या फिलहाल 35 बताई गई है, लेकिन श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने 9 विदेशी नागरिकों की मौत की पुष्टि की है। इनमें तीन भारतीय भी शामिल हैं।
7- पहला धमाका रविवार सुबह करीब 8.45 बजे हुआ और इसके बाद सिलसिलेवार धमाके चालू हो गए। अगले आधे घंटे के भीतर बाकी धमाके हुए।
8- आठवां धमाका उस वक्त हुआ जब पुलिस अधिकारी कोलंबो में एक घर की तलाशी ले रहे थे। इस हमले में तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। यह आत्मघाती हमला था।
9- जाहिरी तौर पर यह धमाके साजिश के तहत ईस्टर संडे के दिन सुबह ही किए गए। साजिशकर्ताओं को पहले से ही पता था इस मौके पर चर्चों में श्रद्धालुओं की अच्छी तादाद मौजूद होगी।
10- पुलिस ने सात संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है। सरकार ने सोशल मीडिया और मैसेजिंग सर्विस पर प्रतिबंध लगा दिया है।