
कट्टरपंथ पर श्रीलंका सख्त, मुस्लिम धर्म उपदेशक जाकिर नाईक का चैनल 'Peace TV' बैन
कोलंबो।श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद से सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इसी कड़ी में श्रीलंका के दो बड़े टीवी चैनल ऑपरेटरों ने भी एक बड़ा फैसला लेते हुए Peace TV के प्रसारण पर रोक लगा दिया है। टीवी ऑपरेटरों ने यह फैसला विवादास्पद धर्म उपदेशक जाकिर नाईक ( Zakir Naik ) के उपदेश को प्रचार करने को लेकर उठाया है। श्रीलंका के दो बड़ी टीवी चैनल ऑपरेटर ‘Dialogue’ और 'SLT' ने यह बड़ा कदम उठाया है। कोलंबो गजट की रिपोर्ट में बताया गया है कि अभी तक इस बारे में एक आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है। हालांकि, श्रीलंका सरकार की ओर से Peace TV पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। बता दें कि ईस्टर के मौके पर हुए सीरियल ब्लास्ट में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। हमला के पीछे कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन एनटीजे के सदस्य शामिल थे, लेकिन इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली थी।
भारत-बंग्लादेश में बैन है Peace TV
बता दें कि भारत और बांग्लादेश में पीस टीवी के प्रसारण पर पहले से ही प्रतिबंध लगा है। जाकिर नाइक पर आरोप है कि पीस टीवी के जरिए अपने उपदेश के माध्यम से वह युवाओं का ब्रेनवॉस करता था और आतंकी संगठन ISIS में भर्ती होने के लिए प्रेरित करता था। मालूम हो कि मुस्लिम धर्म उपदेशक जाकिर नाईक ने 2006 में मुंबई से इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के तहत पीस टीवी को लांच किया था। इस चैनल के उर्दू वर्जन को जाकिर नाइक ने 2009 में लांच किया और फिर 2011 में बांग्ला भाषा में भी लांच किया। दुबई में पीस टीवी के जरिए अंग्रेजी, उर्दू और बांग्ला भाषा में इसके कंटेंट को टेलीकास्ट होता है। 2016 में जांच एजेंसी NIA ने जाकिर नाइक को भारत में अपने भाषण के जरिए लोगों को भड़काने और आतंकी गतिविधियों की ओर प्रेरित करने के मामले के साथ-साथ मनी लॉंड्रिंग के मामले में जांच शुरु की तो वह फरार हो गया था। NIA ने 2016 में जाकिर नाइक के खिलाफ एंटी-टेरर कानून के तहत मामला दर्ज किया है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Updated on:
02 May 2019 07:32 am
Published on:
01 May 2019 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
