
कोलंबो। श्रीलंका में शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव संपन्न होने के महज 12 घंटे बाद यह तय हो गया कि देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा। पूर्व रक्षा सचिव गोतबाया राजपक्षे ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। पूर्व राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे के छोटे भाई श्रीलंका के आठवें राष्ट्रपति होंगे।
इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोतबाया राजपक्षे को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘वे दोनों राष्ट्रों के बीच रिश्तों के और गहरे होने की उम्मीद करते हैं। मैं दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ाने शांति, समृद्धि और सुरक्षा के क्षेत्र में साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।’
पीएम मोदी के बधाई संदेश पर गोतबाया राजपक्षे ने जवाब भी दिया और ट्वीट करते हुए लिखा 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों का धन्यवाद देता हूं। दोनों देश इतिहास और एक ही विश्वास में बंधे हैं। मैं, हमारी दोस्ती को मजबूत करने और निकट भविष्य में आपसे मिलने के लिए तत्पर हूं।’
आपको बता दें कि इस बार राष्ट्रपति चुनाव में रिकॉर्ड 35 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी, लेकिन मुख्य मुकाबला राजपक्षे और सजीथ प्रेमदासा के बीच देखने को मिला, जिसमें राजपक्षे ने बाजी मार ली।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Published on:
17 Nov 2019 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
