
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में अमरीकी एयरबेस को निशाना बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को काबुल के उत्तरी हिस्से में स्थित बगराम इलाके में ये धमाका हुआ है। हालांकि अभी तक इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि आसपास के घरों को काफी नुकसान पहुंचा है।
हमले की नहीं ली है किसी ने जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि ये एक आत्मघाती हमला था। इस हमले को अमरीकी एयरबेस के बाहर अंजाम दिया गया है। अभी ये भी पता नहीं चल पाया है कि इस हमले को किसने अंजाम दिया है, क्योंकि अभी इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। हमले की जानकारी अमरीका सैना की तरफ से दी गई है।
शांति प्रक्रिया बहाल होने के बीच हुआ हमला
आपको बता दें कि ये हमला अमरीसी सैन्य कैंप पर उस वक्त हुआ है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शांति प्रक्रिया को फिर से बहाल किया है। बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने इस शांति वार्ता को रद्द कर दिया था, लेकिन सितंबर में इस प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने की पहल की गई। अमेरिका ने इसके लिए कूटनीतिक प्रयास शुरू कर दिए हैं।
इससे पहले सितंबर के महीने में भी आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया था, जिसकी जिम्मेदारी आतंकी ग्रुप तालिबान ने ली थी।
Updated on:
11 Dec 2019 11:15 am
Published on:
11 Dec 2019 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
