
नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को आत्मघाती बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने हमले की पुष्टि की लेकिन जांच का हवाला देते हुए इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। वहीं, अफगानिस्तान के उत्तरी जोजान प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर हवाई हमलों में 35 आतंकवादी ढेर हो गए। सेना की ओर से प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई ने बताया कि कुश टेपा और दरजाब जिले में आईएस के ठिकानों पर तड़के 4.45 बजे गोले दागे।
35 आतंकी ढेर
अफगानिस्तान के उत्तरी जोजान प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर हवाई हमलों में 35 आतंकवादी ढेर हो गए। सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई के अनुसार,"कुश टेपा और दरजाब जिले में आईएस के ठिकानों पर तड़के 4.45 बजे किए गए हवाई हमलों में 35 आतंकवादियों को मार गिराया गया, जिसमें सात विदेशी लड़ाके थे। इसके साथ ही 13 आतंकवादी घायल हुए हैं। वहीं, आतंकवादी संगठन आईएस ने अभी इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने किया वार्ता का स्वागत
वहीं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तालिबान को शांति वार्ता में प्रत्यक्ष रूप से शामिल करने के अफगान सरकार के प्रस्ताव का स्वागत किया है और इसे बिना किसी शर्त तालिबान से स्वीकार करने का आग्रह किया है। यह प्रस्ताव मार्च के शुरुआत में हुई 'काबुल प्रॉसेस' की दूसरी बैठक में दिया गया। तालिबान सीधे अमरीका से वार्ता पर जोर देते रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को एक प्रेस बयान में सुरक्षा परिषद ने बैठक के आयोजन का स्वागत किया और अफगानिस्तान में दीर्घकालिक समृद्धि और स्थिरता के लिए अफगानिस्तान के नेतृत्व वाली शांति प्रक्रिया के महत्व को रेखांकित किया। सुरक्षा परिषद ने बैठक के प्रतिभागियों का भी स्वागत किया जिन्होंने अफगान सरकार के नेतृत्व में एक मंच के रूप में 'काबुल प्रोसेस' को मान्यता दी।
Published on:
17 Mar 2018 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
