बीजिंग। तूफान ‘मैंगखुट’ ने रविवार को दक्षिण चीन के गुआंग्डोंग प्रांत के जियांगमन शहर में दस्तक दे दी। तूफान ने शाम पांच बजे दस्तक दी। इस दौरान हवा की रफ्तरा 162 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। जियांगमन शहर में आसमानी बिजली गिरने से लोग खौफजदा हैं। घने बादलों के बीच से निकली आसमानी बिजली का यह नजारा देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे।