
सामने आया तालिबान का हिंसक चेहरा, संघर्ष विराम की घोषणा के बाद 20 सैनिकों की हत्या
काबुल। अफगानिस्तान में संघर्षविराम की घोषणा के कुछ घंटों बाद तालिबानी विद्रोहियों ने सरकार समर्थित 20 सुरक्षाबलों की हत्या कर दी। समाचार एजेंसी के मुताबिक तालिबान विद्रोहियों ने सुबह कला-ए-जल जिले में सेना की सुरक्षा चौकियों पर हमले किए, जिसके परिणामस्वरूप 20 सरकार समर्थक सुरक्षाबलों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। इससे पहले शनिवार को तालिबान ने अफगानिस्तान में ईद-उल-फितर के तीन दिनों के दौरान संघर्षविराम की घोषणा की थी।
सुरक्षाबलों पर हमला
तालिबान का कहना है कि वह युद्धविराम के दौरान किसी भी तरह की आक्रामकता का जवाब देगा। इसी क्रम में उसने यह आक्रामकता दिखाई है। तालिबान के प्रवक्ता का कहना है कि इन सुरक्षा चौकियों से रुक-रुक कर गोली बारी होती रहती थी जिसके चलते उसके मुजाहिद्दीन को नुकसान उठाना पड़ रहा था।
पहले संघर्ष विराम फिर हिंसा
शनिवार सुबह तालिबान की ओर से जारी बयान में कहा गया कि "सभी मुजाहिद्दीन को ईद के पहले, दूसरे और तीसरे दिनों के दौरान पूरे देश में घरेलू विपक्षी सुरक्षाबलों के खिलाफ अपने सभी आक्रामक अभियान को रोकने का निर्देश दिया जाता है।" बता दें कि ईद अल-फितर 14 जून को शुरू होगा। अफगानिस्तान में संघर्षविराम का एलान करते हुए तालिबान ने कहा था कि इस दौरान अफगान सुरक्षाबलों पर कोई हमला नहीं किया जाएगा। समाचार एजेंसी ने तालिबान की ओर से जारी बयान के हवाले से कह है कि "सभी मुजाहिद्दीन को ईद के पहले, दूसरे और तीसरे दिन के दौरान घरेलू विपक्षी बलों पर हमले नहीं करने के निर्देश दिए हैं।"
तालिबान की यह घोषणा राष्ट्रपति अशरफ गनी के संघर्षविराम के ऐलान के बाद तालिबान ने यह बयान दिया है। गनी ने गुरुवार को तालिबान के साथ युद्धविराम की घोषणा करते हुए कहा था कि 13 जून से ईद उल फितर के पांचवें दिन तक संघर्षविराम की बात कही थी।
Published on:
09 Jun 2018 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
