8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफगानिस्तान मेें हुए हवाई हमले, 11 आईएस और 6 तालिबान आतंकी ढेर

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के 11 आतंकी और 6 तालिबान विद्रोहियों की मौत की खबर है

2 min read
Google source verification
Airstrike

अफगानिस्तान मेें हुए हवाई हमले, 11 आईएस और 6 तालिबान आतंकी ढेर

काबुल। अफगानिस्तान में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के 11 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। अमरीका और नाटो की अगुवाई वाली गठबंधन सेना ने अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में हवाई हमले कर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के 11 आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी देते हुए अपने बयान में कहा कि, "ड्रोन हमले रविवार को शुरू किए गए। अभियान में आईएस के दो आतंकवादी घायल भी हुए हैं और तीन वाहन भी बर्बाद हो गए हैं। " वहीं खबरों के अनुसार अफगान सेना के हेलीकॉप्टरों ने रविवार को खोग्यानी जिले में स्थित मादक पदार्थ हेरोइन के दो कारखानों पर भी हमले कर उन्हें नष्ट कर दिया।

इस बार कैराना-नूरपुर के उपचुनाव में माया ने एसपी-आरएलडी को पशोपेश में क्‍यों डाला?

6 तालिबान विद्रोहियों की मौत

पकतिया प्रांत में विदेशी हवाई हमले में कम से कम 6 तालिबान विद्रोही मारे की खबर है। वहीं इस हमले में पांच तालीबानी आतंकी भी जख्मी हुए हैं।सोमवार को ये हवाई हमला हुआ जो प्रांत के सईद करम के कोहसिन क्षेत्र में हुआ। बता दें कि सईद करम जिला असुरक्षित माना जाता है। जहां पर तालिबान के विद्रोही अधिक सक्रिय रहते हैं और लगातार खुलकर स्थानीय सुरक्षाबलों पर हमले करते रहे हैं। बता दें कि इस हवाई हमले में अभी तालिबान की कोई टिप्पणी नहीं आई है।

Video: ज्वालामुखी का कहर बरकरार, बिजली संयंत्र तक पहुंचा लावा


तालिबान ने भी किया हमला

वहीं सोमवार सुबह पकतिया प्रांत के गारदेज शहर में तालिबान ने हमला किया। इस हमले में पीडी1 के डिप्टी हेड मेजर कादिर की मौत हो गई।प्रांत के गवर्नर सरदार वाली ताबस्सुम ने मीडिया को बताया कि कादिर पर इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान मौत के घाट उतार दिया गया। साथ ही इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि हाल ही में अफगानिस्तान में तालिबान आतंकियों के हमलों में इजाफा हुआ है।