
काबुलः अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में मंगलवार को विस्फोटकों से लदे एक वाहन में विस्फोट होने से 16 लोगों की मौत हो गई। जबकि सात बच्चों समेत 38 लोग घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना की कंधार प्रांत के गवर्नर तूरयालाई वेसा ने पुष्टि की है। वेसा ने कहा कि कई घायलों की हालत गंभीर होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अभी तक किसी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
विस्फोटक निष्क्रिय करते समय हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि एक मिनी बस में विस्फोटक लदा हुआ है। विस्फोटक को कब्जे में लेकर पुलिसकर्मी इसे निष्क्रिय करने लगे तभी विस्फोट हो गया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी समेत दो खुफिया विभाग के अधिकारियों की भी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है औऱ सर्च अभियान चल रहा है। सुरक्षाबलों का कहना है कि अफगानिस्तान में अक्टूबर महीने में संसदीय चुनाव होने वाले हैं इस लिहाज से तालिबानी आतंकी इस तरह के अभी और घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। बता दें कि जनवरी से अब तक इस तरह की कई घटनाएं अफगानिस्तान में हुई हैं जिनमें सैकड़ों लोगों की जानें गई हैं।
ये भी पढ़ेंः अफगानिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 30 सुरक्षाबलों की मौत, कई घायल
घटनास्थल पर मिला हथियारों का जखीरा
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर हथियारों का जखीरा मिला है। जहां पर विस्फोट हुआ है वहां से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक, ग्रेनेड और आत्मघाती जैकेट भी मिले हैं। अफगानिस्तान सरकार ने इस घटना के पीछे आतंकी संगठनों का हाथ बताया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस घटना को तालिबान ने अंजाम दिया है।
Published on:
22 May 2018 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
