
Hafiz saeed
लाहौर। मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित संगठन जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ आतंकवाद के टेरर फंडिंग के आरोपों को लेकर अगले माह यहां आतंकवाद निरोधी कोर्ट में सुनवाई शुरू की जाएगी।
दिन प्रतिदिन आधार पर सुनवाई करने का अनुरोध
लाहौर में आतंकवाद निरोधी अदालत (एटीसी) ने शनिवार को सईद और उसके सहयोगियों के खिलाफ अभ्यारोपण के लिए 7 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है। अदालत के एक अधिकारी ने सुनवाई के बाद कहा कि एटीसी न्यायाधीश अरशद हुसैन भुट्टा ने अभियोजन और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद सईद और अन्य के खिलाफ अभ्यारोपण के लिए 7 दिसंबर की तारीख तय की।'
उन्होंने कहा कि अभियोजक अब्दुर रऊफ भट्टी ने कोर्ट से मामले की सुनवाई जल्द पूरी करने के लिए दिन प्रतिदिन आधार पर सुनवाई करने का अनुरोध किया। इसका सईद के वकील द्वारा विरोध किया गया। अधिकारी ने कहा, 'न्यायाधीश ने कहा कि उन्हें सबूतों और गुणदोष को लेकर सुनवायी पूरी करनी है।'
Updated on:
01 Dec 2019 10:59 pm
Published on:
01 Dec 2019 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
