scriptपाकिस्तान चुनाव: चुनावी रैली में आतंकी हाफिज का भड़काऊ बयान, कहा- कश्मीर में और हिंसा भड़काओ | terrorist hafiz saeed says spread violence in kashmir valley pakistan | Patrika News

पाकिस्तान चुनाव: चुनावी रैली में आतंकी हाफिज का भड़काऊ बयान, कहा- कश्मीर में और हिंसा भड़काओ

locationनई दिल्लीPublished: Jun 25, 2018 02:38:32 pm

Submitted by:

Shivani Singh

पाकिस्तान में चुनावी रैली के दौरान आतंकी हाफिज सईद ने कश्मीर में और हिंसा भड़काने की बात कही।

hafiz-saeed

पाकिस्तान चुनाव: चुनावी रैली में आतंकी हाफिज का भड़काऊ बयान, कहा- कश्मीर में और हिंसा भड़काओ

लाहौर। पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने है। चुनाव के मद्देनजर आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक हाफिज सईद चुनाव प्रचार में जुट गया है। चुनावी कैंपेन में वह खुलेआम कश्मीर में हिंसा फैलाने की बात कर रहा है। चुनाव कैंपेन के लिए लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उसने अपने समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान उसने कहा कि एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है। अल्लाह की मर्जी रही तो कश्मीर एक स्वतंत्र राज्य होगा।

यह भी पढ़ें

बड़े भाई की जान बचाने के लिए छोटे भाई ने की आत्महत्या, लेकिन तब भी ट्रांसप्लांट नहीं हो सका किडनी

कश्मीर एक स्वतंत्र राज्य होगा

मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने रैली में बोलते हुए आगे कहा, ‘कश्मीर में खूब खूनखराबा हो रहा है और अल्लाह इसे देख रहा है। वह अपना फैसला सुनाएगा क्योंकि सारे फैसले जन्नत से आते हैं, वॉशिंगटन से नहीं। जन्नत से आने वाले फैसले से कश्मीर मुक्त हो जाएगा।’

पत्थरबाजों की तारीफ

वहीं, पत्थरबाजों की तारीफ करते हुए आतंकी सईद ने कहा, मुझे याद है जिन्होंने भारतीय सेना की बुलेट के खिलाफ पत्थर का इस्तेमाल किया। कईयों ने तो इस बुलेट से जान भी गवांई है। अल्लाह ये देख रहा है। यहां तक कि जब वे मर जाते हैं तो भी पाकिस्तान और कश्मीर की एकता की बात करते हैं। यह कश्मीर का नया युग है और यह मोदी (भारतीय प्रधानमंत्री) इसे रोक नहीं पाएगा। क्योंकि हर फैसला जन्नत से आता है।’

पाकिस्तान को अल्लाह का देश बनाना है

सईद ने आगे कहा कि हम पाकिस्तान को अल्लाह का देश बनाना चाहते हैं। हम अपने सभी मुस्लिम भाइयों की रक्षा करना चाहते हैं और हम उसके लिए तैयारी भी कर रहे हैं। हाफीज ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया का एकमात्र परमाणु संपन्न देश हैं। पाक पूरे मुस्लिम दुनिया का नेतृत्व करने में सक्षम हैं।’

यह भी पढ़ें

दिल्ली : ओला ड्राइवर ने पहले सर्विस ली, फिर रास्ते में उतारा, कहा- रोजे में हूं आगे नहीं जाऊंगा

पाकिस्तान की सत्ता में घुसना चाहता है हाफिज

गौरतलब है कि हाफिज की पार्टी जमात-उद-दावा पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए पूरी तैयारी में लगा हुआ है। वहीं, उसका बेटा और दामाद भी जमात-उद-दावा की ओर से राष्ट्रीय और प्रांतीय चुनावों में खड़े किए गए 265 उम्मीदवारों में शामिल है। हाफिज किसी भी तरह से पाकिस्तान की राजनीति में आना चाहता है और सत्ता पाना चाहता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो