18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाईलैंड में तीन सुरक्षा चौकियों पर हमला, अब तक 14 की मौत

मुस्लिम विद्रोहियों पर हमले का शक अभी तक हमले की किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

less than 1 minute read
Google source verification
Thailand attack

बैंकाक। दक्षिणी थाईलैंड में मंगलवार रात को एक समन्वित हमले अंजाम दिया गया। इसमें कम से कम 14 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। शुरुआती जांच के बाद हमलों के लिए मुस्लिम विद्रोहियों को जिम्मेदार माना जा रहा है। इसके बारे में सेना की राजनीतिक शाखा ने यह जानकारी दी।

तीन सुरक्षा चौकियों पर किया हमला

आंतरिक सुरक्षा संचालन कमान के एक अधिकारी ने बुधवार को मीडिया को बताया कि विद्रोहियों ने हथियारों के साथ याला प्रांत में तीन सुरक्षा चौकियों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। वहीं, अभी तक घायलों के संख्या की पुष्टि नहीं की जा सकी है।

हमले की किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

हमले के एक दिन बाद तक किसी भी विद्रोही समूह द्वारा हमलों का दावा किया जाना बाकी है, जैसा कि आमतौर पर इस क्षेत्र में होता है। सुरक्षा बलों के 40,000 सदस्यों की तैनाती और राज्यों में आपातकाल और मार्शल लॉ के बावजूद पत्तानी, याला और नरथिवाट के दक्षिणी प्रांतों में हमले और हत्याएं आम हैं।

क्षेत्र में 7,000 से अधिक लोगों की मौत

निगरानी संगठन डीप साउथ वॉच के अनुमान के अनुसार, मुस्लिम अलगाववादी आंदोलन के 2004 में सशस्त्र संघर्ष फिर से शुरू होने के बाद से इस क्षेत्र में 7,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। जनजातीय मुस्लिम मलय विद्रोही जो इस क्षेत्र में बहुसंख्यक हैं वे बौद्ध सरकार के तहत भेदभाव का आरोप लगाते हैं। साथ ही, अधिक स्वायत्तता और यहां तक कि तीन प्रांतों को एकीकृत करने वाले एक स्वतंत्र राज्य के निर्माण की मांग करते हैं। उन्होंने पूर्व में पट्टानी सल्तनत का गठन किया था जिसे थाईलैंड ने 1909 में अपने में मिला लिया था।