10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाईलैंडः गुफा से निकाले गए खिलाड़ियों का बड़ा खुलासा, कोच ने ऐसे बचाई सभी की जिन्दगी

थाईलैंड की गुफा से निकाले गए खिलाड़ियों ने बड़ा खुलासा हुआ है। तीन पहले तक साधु रहे कोच ने अपनी समझदारी से इन सबकी जान बचाई।

2 min read
Google source verification
cave

थाईलैंडः गुफा से निकाले गए खिलाड़ियों का बड़ा खुलासा, कोच ने ऐसे बचाई सभी की जिन्दगी

बैंकॉक। थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में फंसे जूनियर फुटबॉल खिलाड़ियों और कोच पर एक और खुलासा हुआ है। ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि गुफा से निकाले गए खिलाड़ियों ने किया है। खतरनाक गुफा से बाहर निकाले गए बच्चों ने बताया कि गुफा में फंसने के बाद नौ दिन तक उन्हें कोई बचाने नहीं पहुंचा था। लेकिन इस दौरान कोच इकापोल चांटावांग ने न सिर्फ सभी उनकी जिन्दगी बचाई बल्कि अपने हक का खाना भी खिलाया।

कोच के इस रणनीति से बची जान
खिलाड़ियों ने बताया कि जब वे गुफा में गए थे तो उनके पास खाने का सामान ज्यादा नहीं था। ऐसे में जब तक बाहर न निकल जाएं तब तक शरीर की ऊर्जा बचाने के लिए कोच ने तरीके बताए। वे सभी का हिम्मत बढ़ाते रहे और खुद के हिस्से के भोजन को भी सभी में बांट देते थे। खिलाड़ियों ने कहा कि कोच इकापोल चांटावांग हमेशा कहते रहे कि स्थिति के अनुसार सभी को ढलना होगा और इस मुश्किल की घड़ी में हार नहीं माननी होगी। चांटावांग के इसी साहस की बदौलत सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता रहा और वे गुफा में सकुशल रहे।

कोच से पहले साधु थे इकापोल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फुटबॉल टीम के कोच इकापोल तीन साल पहले तक साधु थे। बचपन में अनाथ हो जाने के बाद उन्होंने साधु बनने की दीक्षा ली थी। बताया जाता है कि तीन साल पहले जब उन्हें पता चला कि उनकी दादी की तबीयत काफी खराब है तो वे मठ छोड़कर गृहस्थी जीवन में आ गए। इसके बाद 25 साल के इकापोल को मू पा फुटबॉल टीम का सहायत कोच नियुक्त किया गया।

8 खिलाड़ी गुफा से निकाले गए
बता दें कि 23 जून से खौफनाक गुफा में फंसे 13 खिलाड़ियों में से आठ को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है। गुफा में अभी भी कोच इकापोल और चार खिलाड़ी फंसे हुए हैं। बता दें कि इनको बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चल रहा है। रेस्क्यू में 8 देशों के एक्सपर्ट लगे हुए हैं।