10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाइलैंड: गुफा से आज 3 और फुटबॉलर का रेस्क्यू, अभी तक 8 को सुरक्षित निकाला गया

थाइलैंड गुफा में बचाव कार्य जारी है। अभी तक सात फुटबॉलर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। 16 दिन से इसमें फंसे हुए हैं।

2 min read
Google source verification
thailand cave

थाइलैंड: गुफा से आज 2 और बच्चों का रेस्क्यू, अभी तक 7 बच्चों को सुरक्षित निकाला गया

थाइलैंड: उत्तरी थाइलैंड में स्थित चियांग राय गुफा में फंसे 8 फुटबॉलर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आज 3 को रेस्क्यू किया गया । रविवार को पांच फुटबॉलर को गुफा से निकाला गया था। हालांकि अब भी 4 फुटबॉलर और टीम के कोच फंसे हुए हैं। फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

16 दिन से फंसे हैं बच्चे

गौरतलब है कि थाईलैंड की एक गुफा में 16 दिन से 12 फुटबॉलर और फ़ुटबॉल कोच फंसे हुए हैं। फुटबॉलरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। रविवार को 23 गोताखोरों का एक दल बच्चों को बाहर लाने के लिए भेजा गया था। रविवार सुबह थाईलैंड के अधिकारियों ने ये आदेश दिया कि जिन लोगों की बचाव कार्य में जरूरत नहीं है, वे सभी गुफा के प्रवेश द्वार से पीछे हट जाएं। इसके बाद गुफा के प्रवेश द्वार के आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया।

फुटबॉलरों के परिजनों को सूचना दी गई

सबसे बड़े रेसक्यू ऑपरेशन को शुरू करने से पहले बचाव दल ने फुटबॉलरों के परिजनों को सूचनाएं दे दीं। गुफा के प्रवेश द्वार के पास एक बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। इनमें बहुत से लोग वो थे जो स्वेच्छा से बचाव कार्य में मदद करने के लिए चले आए थे। मीडियाकर्मियों से भी कहा गया है कि वो प्रवेश द्वार से दूर रहें। पुलिस ने शिकायत है कि भीड़ जमा होने से बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है।

ऐसी है गुफा की स्थिति

गुफा के प्रवेश द्वार से करीब 4 किलोमीटर अंदर और पहाड़ की चोटी से करीब एक किलोमीटर नीचे बच्चों का ये समूह फंसा हुआ है। जिस चैंबर में ये बच्चे बैठे हुए हैं, उसके पास पानी का बहाव बहुत ज़्यादा है। ये कितना खतरनाक है, इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को एक गोताखोर समन गुनन की मौत हो गई।