
थाईलैंड: 10 घंटे के लिए रूका फुटबॉल टीम का रेस्क्यू, मस्क ने दिया बेबी सबमरीन का ऑफर
चियांग राइ: थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा से 15 दिन की क़ड़ी मशक्कत के बाद चार खिलाड़ियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। रविवार रात ये रेस्क्यू ऑपरेशन 10 घंटों के लिए रोका गया था। गुफा में 12 खिलाड़ी और उनके कोच को सुरक्षित बाहर निकालने के इस ऑपरेशन पर पूरी दुनिया की नजर है। खबर है कि बचे हुए खिलाड़ियों और कोच के रेस्क्यू के लिए अब बेबी सबमरीन उतारी जा सकती है।
एलन मस्क ने फिर दिया ऑफर
इसी बीच अमरीकी अरबपति और 'स्पेसX' के मावलिक एलन मस्क ने ट्वीट कर बच्चों को सुरंग से निकालने के लिए एक बेबी सबमरीन की पेशकश की है। एलन से इससे पहले भी अपनी टीम को गुफा में भेजने की पेशकश की थी। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी बच्चों के इस रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए हैं।
रविवार को बचाए गए 4 फुटबॉलर
रविवार सुबह 10 बजे 13 विदेशी गोताखोरों ने सुरंग में बचाव अभियान शुरू किया था। बच्चों को बचाने के लिए ये गोताखोर खतरनाक माई साई पहाड़ों के नीचे भूमिगत सुरंगों के जरिए टीम तक पहुंचे। बचाव अभियान दल में अमरीका, चीन, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और थाइलैंड के विशेषज्ञ शामिल थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, बचाए गए बच्चों को बच्चों को हेलीकॉप्टर के जरिए थाईलैंड के उत्तरी चियांग राइ प्रांत में गुफा के समीप एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुफा पर हवाई निगरानी भी की जा रही है।
बारिश ने बढ़ाई मुश्किल
बारिश ने बचाव दल के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। शनिवार को हुई तेज बारिश ने बचाव दल के सामने ये चुनौती खड़ी कर दी है कि गुफा में पानी का स्तर बढ़ गया तो ऑपरेशन मुश्किल में पड़ जाएगा। अधिकारियों की माने तो अब तक बच्चों की तबीयत ठीक है। अगले दो दिन बारिश की संभावना नहीं है और गुफा से काफी सारा पानी बाहर निकाला जा चुका है।
15 दिन से फंसी है अंडर 16 फुटबॉल टीम और कोच
थाईलैंड की अंडर 16 फुटबॉल टीम के 11 से 16 साल की उम्र के 12 खिलाड़ी और उनके 25 वर्षीय कोच 23 जून से गुफा में फंसे हुए हैं। बाढ़ग्रस्त इस गुफा में ऑक्सीजन की आपूर्ति बहुत कम है। बचाव अभियान शुरू करने के नौवें दिन यानी 2 जुलाई जानकारी मिली कि वे गुफा के प्रवेश द्वार से चार किलोमीटर दूर एक छोटी चट्टान पर हैं।
Published on:
09 Jul 2018 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
