27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाईलैंड: सैनिक ने की शॉपिंग सेंटर के पास अंधाधुंध फायरिंग, 20 की मौत

थाई सैनिक की गोलीबारी में कई घायल भी हुए हैं शॉपिंग सेंटर में मौजूद लोगों को पहले बंधक बनाया, फिर की फायरिंग

less than 1 minute read
Google source verification
Thailand firing

बैंकॉक। उत्तरपूर्वी थाईलैंड से एक बड़ी खबर आ रही है। प्रांत के नाखोन रत्चासिमा शहर में शनिवार को एक थाई सैनिक ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी है।

हथियार चुराकर की अपने कमांडिंग अफसर की हत्या

मंत्रालय की ओर से जारी किए बयान में बताया गया कि एक कनिष्ठ अधिकारी जाकराफंथ थोम्मा ने मिलिट्री कैंप से हथियार चुराकर अपने कमांडिंग अफसर की हत्या कर दी। संदिग्ध व्यक्ति थोम्मा इसके बाद एक शॉपिंग सेंटर में जा घुसा और अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई। एक सोशल मीडिया पोस्ट में नाखोन रत्चासिमा के पास शॉपिंग सेंटर के निकट गोलीबारी दिखाई दे रही है।

कोरोना वायरस : थाईलैंड के डॉक्टरों ने ढूंढ़ लिया इलाज, 48 घंटे में स्वस्थ होगा रोगी

शॉपिंग सेंटर में मौजूद लोगों को पहले बंधक बनाया

बैंकॉक की स्थानीय मीडिया के अनुसार, संदिग्ध जवान की उम्र लगभग 32 साल है। उसने शॉपिंग सेंटर में मौजूद लोगों को पहले बंधक बना लिया, उसके बाद उन पर राइफल से हमला किया। हालांकि आधिकारिक तौत पर इसकी पुष्टि नहीे की गई है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल कोंगचीप तंत्रावनीच ने कहा कि अब तक 20 लोग मारे गए हैं।