29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिलीपींस में तूफान मैंगखुट की दस्तक, भारी बारिश और बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित

अमरीकी नौसेना ने चेतावनी दी है कि हवा की अधिकतम रफ्तार 268 किमी / घंटा तक पहुंच सकती हैं।

2 min read
Google source verification
typhoon Mangkhut

फिलीपींस में तूफ़ान मैंगखुट की दस्तक, भारी बारिश और बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित

मनीला। फिलीपींस में तूफान 'मैंगखुट' ने शनिवार सुबह दस्तक दे दी। इस तूफान के फिलीपींस तट से टकराते ही तेज हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश हो रही है। सरकारी सहायता एजेंसियों ने भारी बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन की संभावना जताई है। फिलीपींस सरकार मैंगखुट से पहले ही लाखों लोगों के जीवन को खतरा होने की चेतावनी जारी कर चुकी है। मैंगखुट अब दक्षिणी चीन सागर की तरफ बढ़ रहा है। यह चीन के पश्चिमी गुआंग्डोंग में रविवार की रात को लैंडफॉल करेगा।

इजरायल-फिलिस्तीन सीमा पर भड़का संघर्ष, 3 मरे, 250 से अधिक घायल

फिलीपींस में लैंड फाल

'मैंगखुट' ने फिलीपींस के कागायान प्रांत में देर रात करीब 2.30 बजे 325 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दस्तक दी। इसके चलते फिलीपींस में भारी बारिश हो रही है। फिलीपींस के तटीय इलकों में तेज तूफानी हवाएं चल रही हैं। मैंगखुट अब पश्चिम में दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ते हुए हांगकांग और दक्षिणी चीन की ओर जा रहा है। फिलीपींस राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन परिषद के अनुसार तूफान के अनुमानित मार्ग के लगभग 125 किलोमीटर के दायरे में करीब 52 लाख लोग प्रभावित हैं। तूफान के प्रभाव को राजधानी मनीला में भी महसूस किया गया।

धीमा पड़ रहा है तूफान

तूफान के केंद्र के फिलीपींस से गुजरने के बाद हवाओं की रफ्तार धीमी पड़ गई। लेकिन यह अब भी 215 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ एक शक्तिशाली तूफान प्रणाली के रूप में सक्रिय है। इस अब भी एक श्रेणी 4 तूफान की श्रेणी में रखा गया है। उधर अमरीकी नौसेना ने चेतावनी दी है कि हवा की अधिकतम रफ्तार 268 किमी / घंटा तक पहुंच सकती हैं।

फिलीपींस में तेज बारिश

राजधानी मनीला सहित फिलीपींस के कई इलाकों में तूफान का प्रभाव महसूस किया जा सकता है। इन इलाकों में शनिवार रात से ही भारी बारिश हो रही है। इससे शहरी इलाकों में बाढ़ आ गई है। मैंगखुट को सुपर टाइफून हैयान की तरह मजबूत माना जा रहा है, जिसने 2013 में फिलीपींस में 6000 से ज्यादा लोगों की जान ली थी। इससे पहले 2016 में उत्तरी लुज़ोन प्रान्त को सुपर टाइफून हैमा ने बुरी तरह बर्बाद कर दिया था।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत ने चीन और पाकिस्तान को घेरा, सीपीईसी पर उठाए सवाल

जन-जीवन प्रभावित

सुपर टायफून मैंगखुट की वजह से मनीला में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। घरों की खिड़किया उड़ गईं हैं। बिजली की लाइनें बुरी तरह टूट गईं हैं। कई घनी आबादी वाले प्रांतों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्तनों पर पहुंचाया गया है। हवाई स्थित संयुक्त टायफून चेतावनी केंद्र ने मैंगखुट को एक सुपर टाइफून के रूप में वर्गीकृत किया था। मैंगखुट के चलते मनीला के कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ का खतरा बरकरार है। मौसम विभाग का कहना है कि तूफान गुजरने के बाद भी बाढ़ और भूस्खलन से बड़ी तबाही हो सकती है।