11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाइम मैगजीन ने जमाल खशोगी को ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2018’ के लिए चुना

तुर्की स्थित सऊदी अरब के दूतावास में अपने दस्तावेज संबंधी काम के लिए जाने के बाद वह गायब हो गए, बाद में उनकी हत्या की सूचना सामने आई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Dec 12, 2018

khashogi

टाइम मैगजीन ने जमाल खशोगी को 'पर्सन ऑफ द ईयर 2018' के लिए चुना

न्यूयॉर्क। प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने 2018 के पर्सन ऑफ द ईयर के लिए चार पत्रकारों और एक मैगजीन को चुना गया है। इसमें हाल ही में तुर्की स्थित सऊदी दूतावास में मार दिए गए वॉशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार और मशहूर पत्रकार जमाल खशोगी का भी नाम शामिल है। खशोगी के अलावा कैपिटल गजट,फिलीपींस की पत्रकार मारिया रेसा,रॉयटर के रिपोर्टर वा लोन और क्याव सोइउ को दिया जा रहा है।

खशोगी की दूतावास में हत्या कर दी गई थी

पत्रकार जमाल खशोगी का नाम उस वक्त चर्चा में आया जब तुर्की स्थित सऊदी अरब के दूतावास में अपने दस्तावेज संबंधी काम के लिए जाने के बाद वह गायब हो गए। सऊदी ने उनके लापता होने के पीछे अपना हाथ होने से इनकार किया था,लेकिन बाद में बताया गया कि उनकी मौत हो चुकी है। खशोगी की दूतावास में ही हत्या कर दी गई थी,लेकिन उनका शव अब तक बरामद नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि उनकी हत्या करके उनके शव के कई टुकड़े कर दिए गए। इसके बाद टुकड़ों को जला दिया गया। उनकी मौत से पश्चिमी देशों और सऊदी अरब के बीच संबंध में खटास पैदा हो गई है।