scriptनेपाल: भारतीय तीर्थयात्रियों की बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत, 21 घायल | Truck rams Indian pilgrims bus in Nepal, several dead and injured | Patrika News

नेपाल: भारतीय तीर्थयात्रियों की बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत, 21 घायल

locationनई दिल्लीPublished: Jun 11, 2019 07:00:20 pm

नेपाल में बीरगंज के पास हुआ यह दर्दनाक हादसा
भारत से 60 तीर्थयात्रियों को लकेर काठमांडू जा रही थी बस
मरने वाले दोनों तीर्थयात्री ओडिशा के निवासी

 एक्सीडेंट

काठमांडू। नेपाल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। 60 भारतीय तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक यात्री बस नेपाल के रौतहट जिले में एक ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। रौतहट जिला कार्याल में पुलिस उपाधीक्षक नबीन कार्की ने बताया कि दुर्घटना सोमवार देर रात को हुई जब काठमांडू जाने वाली बस यात्रियों के रिफ्रेशमेंट के लिए चंद्रपुर नगर पालिका -1 के पौराई वन क्षेत्र में रुकी।

https://twitter.com/ANI/status/1138380718684364800?ref_src=twsrc%5Etfw
नेपाल में तूफान का कहर, दो की मौत, 100 लोग घायल

ट्रक ने मारी टक्कर

नेपाल के अधिकारी ने कहा कि बस के अंदर 60 तीर्थयात्री थे। ट्रक ने इस बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर के बाद बस लगभग 20 मीटर जा गिरी। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिजय कुमार जेना (52) और चरण बिशाल (54) के रूप में हुई है। दोनों भारतीय राज्य ओडिशा के रहने वाले हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए चंद्रनिघापुर नगरपालिका में एक सरकारी स्वास्थ्य सुविधा में रखा गया है।

बस एक्सीडेंट
खतरे में एवरेस्ट: नेपाल ने हटाया 11 टन पुराना कचरा, चार शव भी मिले

2 की मौत, 21 घायल

21 घायलों में तीन तीर्थयात्रियों सर्बेश्वोर जेना (55), शेषदेव जेना (53) और करुणा करुणा अवस्थी (63) गंभीर हालत में हैं। नेपाल के बीरगंज स्थित न्यूरो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बाकी घायल यात्रियों का इलाज चंद्रनगहापुर अस्पताल में किया जा रहा है और उनमें से कुछ को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है जो घटना के बाद भाग गया है । मुख्य जिला अधिकारी किरण थापा ने कहा कि घायलों की देखभाल की जा रही है और बीरगंज में भारतीय वाणिज्य दूतावास को इस दुर्घटना से अवगत कराया गया है।

 


विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो