31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: सिंगापुर में हुई ‘द रियल ट्रंप-किम मीटिंग’, चुटीले अंदाज में दिखी जुगलबंदी

12 जून को सिंगापुर में किंम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच में मुलाकात होने जा रही है।

2 min read
Google source verification
trump

सिंगापुर में हुई 'द रियल ट्रंप-किम मीटिंग', चुटीले अंदाज में दिखी जुगलबंदी

सिंगापुर। 12 जून को अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच मुलाकात होने जा रही है। इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई हैं। तैयारियों पूरी हो चुकी हैं। इस महामुलाकात से पहले एक दिलचस्प मीटिंग हुई है। इस बैठक का नाम था 'द रियल ट्रंप-किम मीटिंग'। दरअसल महामुलाकात से पहले ट्रंप और किम जोंग के हमशक्ल सिंगापुर पहुंचे हैं। दोनों वहां जमकर सुर्खिया बटोर रहे हैं। लोग उन्हें देखकर फोटो खिंचा रहे हैं, सेल्फी ले रहे हैं। किम जोंग उन के हमशक्ल होवार्ड एक्स हैं तो डोनाल्ड ट्रंप के हमशक्ल डेनियल्स। होवार्ड और डेनियल्स की शक्ल असल में किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप से इतनी मिलती है कि आम लोग तो छोड़िए कई बार सुरक्षाकर्मी भी गच्चा खा जाते हैं। होवार्ड बताते हैं कि बीते दिनों सिंगापुर एअरपोर्ट पर रोककर उनसे बाकायदा पूछताछ भी की गई कि आखिर उसके आने का मकसद क्या है और क्या कभी उसने किसी उत्तरकोरिया के खिलाफ किसी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया है? इतना ही नहीं बीते दिनों दक्षिण कोरिया में हुए शीतकालीन ओलंपिक के दौरान उत्तर कोरियाई खिलाड़ी तक कुछ देर के लिए उन्हें अपना सुप्रीम लीडर मान बैठे थे। हालांकि असलियत उजागर होने का बाद सुरक्षाकर्मियों ने होवार्ड को खिलाड़ियों की गैलेरी से बाहर कर दिया था।

यह भी पढ़ें: आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश नाकाम, तीन आतंकी ढेर

क्या सोचते हैं महामुलाकात के बारे में हमशक्ल?
दोनों हमशक्ल राष्ट्रपति ट्रंप और उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग के रिश्तों के तनाव को चुटीले अंदाज में बयान करते हैं। दोनों के बीच खूब जुगलबंदी होती है। जिसपर लोग हंसते हैं। दोनों साथ ही यह उम्मीद भी जताते हैं कि असलियत में होने वाली बैठक के बाद कुछ ऐसा परिणाम निकलना चाहिए जिससे दुनिया अधिक बेहतर और सुरक्षित जगह बन सके। होवार्ड और डेनियल्स को लेकर लोगों की दिलचस्पी का आलम यह है कि बाकायदा एक इवेंट कंपनी वाइब्स ने इन दोनों बहरूपियों की हमशक्लियत और असली नेताओं को लेकर लोगों की उत्सुकता को भुनाने के तरीके भी निकाल लिए। लोगों से 15 डॉलर की फीस लेकर और वाइब्स का एप डाउनलोड कर तस्वीर खिंचवाने की इजाजत दी जा रही थी।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की 'कृपा' से आठवीं पास मंत्री को मिला उच्च शिक्षा विभाग

Story Loader