14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी मीडिया में छाया ट्रंप का भाषण, बताया ‘ट्रंप ने पहले भारत दौरे में की पाकिस्तान की प्रशंसा’

अमरीकी राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump ) ने अपने भाषण में किया पाकिस्तान का जिक्र सबसे बड़ी बात कि पाकिस्तानी मीडिया ( Pakistani Media ) ने ट्रंप के भाषण को पाकिस्तान के लिए बेहतरीन बताया

3 min read
Google source verification
US president Donald Trump

US president Donald Trump delivered speech in Motera Stadium

इस्लामाबाद। अपने पहले आधिकारिक दौरे पर भारत आए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump ) ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम ( Motera Stadium ) में एक विशाल रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में इस्लामिक आतंकवाद ( Islamic Terrorism ) समेत कई मामलों पर ट्रंप ने अपनी बात कही। इस बीच ट्रंप ने पाकिस्तान ( Pakistan ) का भी नाम लिया।

अब ट्रंप ने अपने संबोधन में जिस अंदाज में पाकिस्तान का जिक्र किया उसे लेकर पाकिस्तानी मीडिया ( Pakistani Media ) ने हाथोंहाथ लिया है। सबसे बड़ी बात कि पाकिस्तानी मीडिया ने ट्रंप के भाषण ( Trump Speech ) को पाकिस्तान के लिए बेहतरीन बताया।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 39वां विदेश दौरा है भारत, इससे पहले इन देशों का कर चुके हैं यात्रा

पाकिस्तानी मीडिया ने अपनी सुर्खियों में कहा है कि 'ट्रंप ने भारत में पाकिस्तान की प्रशंसा की'। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खचाखच भरे लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, 'भारत और अमरीका आतंकवादियों और इनकी विचारधारा के खिलाफ जंग में एकजुट हैं। इसीलिए, मेरे सत्ता संभालने के बाद, मेरा प्रशासन पाकिस्तानी सीमा पर सक्रिय आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में पाकिस्तान के साथ बहुत सकारात्मक तरीके से काम कर रहा है।’

ट्रंप ने कहा, 'पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं। इन प्रयासों का धन्यवाद जिनकी वजह से हम पाकिस्तान के साथ बड़ी प्रगति को होता देख रहे हैं। हम दक्षिण एशिया में तनाव में कमी, अधिक स्थायित्व और इलाके के सभी देशों के बीच सौहार्द को लेकर आशावान हैं।’ ट्रंप की इन बातों को पाकिस्तानी मीडिया ने हाथोंहाथ लिया।

पहले भारत दौरे में ट्रंप ने की पाकिस्तान की प्रशंसा: पाक मीडिया

'एक्सप्रेस न्यूज' ने खबर की सुर्खी लगाई, 'ट्रंप ने दौरा भारत में पाकिस्तान की तारीफ की'। 'एक्सप्रेस न्यूज' ने अपनी साइट पर लिखा कि 'अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत दौरे के अपने पहले ही संबोधन में पाकिस्तान की तारीफ कर दी।' अखबार ने इस बात का भी उल्लेख किया कि ट्रंप ने भारत के सांप्रदायिक सौहार्द को सराहते हुए कहा कि भारत में सभी धर्मो के लोग अपने-अपने धर्मो का पालन करने के लिए स्वतंत्र हैं।

'डॉन' ने खबर का शीर्षक दिया, 'भारत में रैली में ट्रंप: अमरीका के पाकिस्तान के साथ 'बहुत अच्छे' रिश्ते, क्षेत्र में तनाव कम होने की उम्मीद जताई'। अपनी रिपोर्ट में ट्रंप के भाषण में कही गई बातों का विवरण देते हुए डॉन न्यूज ने इस बात का उल्लेख किया कि ट्रंप की इस रैली में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में एक लाख लोग शामिल हुए। यह ट्रंप के राजनैतिक जीवन की सबसे बड़ी रैली रही। लोगों ने सफेद टोपियां पहन रखी थीं जिन पर 'नमस्ते ट्रंप' लिखा हुआ था। लोगों ने ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया।

डोनाल्ड ट्रंप ने 22 हजार फीट ऊंचाई से किसी फोन से भेजा भारतीयों को संदेश

'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने अपनी रिपोर्ट की हेडलाइन दी, 'पाकिस्तान व भारत के बीच तनाव में कमी को लेकर आशावान : ट्रंप'। रिपोर्ट में पहले ही पैरे में कहा गया कि ट्रंप ने एक लाख लोगों की मौजूदगी में कहा कि 'हमारे संबंध पाकिस्तान से बहुत अच्छे हैं।'

अपनी रिपोर्ट में आगे 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने अमरीका द्वारा भारत को बेचे जाने वाले सैन्य साजोसामान का भी जिक्र किया। रिपोर्ट में बताया कि ट्रंप ने कहा, 'हम भारत को सर्वश्रेष्ठ और सर्वाधिक भय पैदा करने वाले सैन्य उपकरण मुहैया कराने की दिशा में देख रहे हैं।’

'जियो न्यूज' ने हेडलाइन लगाई, 'ट्रंप ने भारतीय रैली में भारी भीड़ से कहा, अमरीका के पाकिस्तान से बहुत अच्छे संबंध'। अपनी रिपोर्ट में लिखा, 'अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अमरीका के पाकिस्तान से बहुत अच्छे संबंध हैं और वाशिंगटन, इस्लामाबाद के साथ बहुत सकारात्मक तरीके से काम कर रहा है।'

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.