इस्लामाबादः तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात की। इस दौरान दोनो देशों के नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि दोनों देश दोस्ती को और मजबूत करने के लिए काम करेंगे।