29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुर्की को मनाने में जुटा पाकिस्तान, राष्ट्रपति एर्दोगन जल्द पहुंचेंगे इस्लामाबाद

एर्दोगन के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी करेगा पाकिस्तान का दौरा कुआलालंपुर शिखर सम्मेलन से नदारद होने की भरपाई कर रहा है पाकिस्तान

1 minute read
Google source verification
Turkish president in Pakistan

Turkish president in Pakistan

इस्लामाबाद। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ( Turkish President Recep Tayyip Erdogan ) गुरुवार को इस्लामाबाद (Islamabad) पहुंचेंगे। एर्दोगन पाकिस्तान के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे ( Pakistan Visit ) पर हैं। अधिकारियों और विशेषज्ञों का मानना है कि यह यात्रा क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय विकास के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण है। एर्दोगन के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है जिसमें कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ प्रमुख तुर्की निगमों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) शामिल हैं।

कुआलालंपुर शिखर सम्मेलन से नदारद होने की भरपाई कर रहा है पाकिस्तान

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब पाकिस्तान कुआलालंपुर शिखर सम्मेलन से नदारद होने के कारण हुई क्षति की भरपाई करने की कोशिश कर रहा है। दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी शिखर सम्मेलन में भाग लेना था। लेकिन मलेशिया, तुर्की, ईरान और कतर के नेताओं के इकट्ठा होने पर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की चिंताओं का हवाला देते हुए अंतिम समय में बैठक से दूरी बना ली थी।

हाफिज सईद को मिली टेरर फंडिंग के दो मामलों में 11 साल की सजा, FATF से खौफजदा पाकिस्तान

एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर करेंगे इमरान-एर्दोगन

सऊदी अरब ने इस शिखर सम्मेलन को कुछ इस्लामिक देशों द्वारा मुस्लिम दुनिया में एक नया ब्लॉक बनाने के प्रयास के रूप में देखा था। हालांकि, मेजबान मलेशिया और पाकिस्तान ने ऐसी धारणाओं को खारिज कर दिया था। विदेश कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि यात्रा के दौरान, खान और एर्दोगन के बीच चर्चाएं होंगी। इसके बाद वे पाकिस्तान-तुर्की हाई लेवल स्ट्रेटजिक कारपोरेशन काउंसिल (HLSCC) के 6वें सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगे। सत्र के समापन पर एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस मौके पर कई महत्वपूर्ण समझौतों और ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी हो सकते हैं।